Move to Jagran APP

शुक्रवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो भोजन-पानी रखें साथ

शुक्रवार को विक्रमशिला ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो भोजन की भी व्यवस्था खुद कर लें। क्योंकि, आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में शुक्रवार को पैंट्रीकार का कोच नहीं रहेगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Thu, 04 Oct 2018 09:30 PM (IST)
Hero Image
शुक्रवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो भोजन-पानी रखें साथ
भागलपुर (जेएनएन)। विक्रमशिला एक्सप्रेस से सफर करने वालों के लिए खास खबर। शुक्रवार को आप इस ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो भोजन की भी व्यवस्था खुद कर लें। क्योंकि, शुक्रवार को आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में शुक्रवार को पैंट्रीकार का कोच नहीं रहेगी। इस कारण पानी, समोसा से लेकर नाश्ते और रात का भोजन नहीं मिलेगा। ऐसे में सफर के दौरान यात्री साथ में ही भोजन लेकर चले। गुरुवार को आनंद विहार से भागलपुर पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस में पैंट्रीकार नहीं लगी हुई थी। इस वजह से शुक्रवार को आनंद विहार जाने वाली विक्रमशिला में रसोइयान कोच नहीं रहेगा। दरअसल, विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 दिन से लगातार विलंब से चल रही थी। ट्रेन को सही समय पर करने के लिए रेलवे ने गुरुवार को आनंद विहार से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को अतिरिक्त रैक के सहारे भागलपुर रवाना किया। बता दें कि इस इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की 12, थ्री ऐसी तीन, टू एसी एक, एसी फर्स्ट और सेकंड एसी का एक कम्पोजटिव और दो जनरल कोच लगी रहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।