Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar: अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले के तार भागलपुर से जुड़े, पुलिस ने मुहम्मद मकसूद अंसारी को किया गिरफ्तार

अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का कनेक्शन भागलपुर से भी जुड़ गया है। शुक्रवार की देर शाम इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम ने बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली से आमिर के सहयोगी मुहम्मद मकसूद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस टीम ने चार मोबाइल भी बरामद किए हैं।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 13 Sep 2024 11:41 PM (IST)
Hero Image
अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले के तार भागलपुर से जुड़े

 जागरण संवाददाता, भागलपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का कनेक्शन भागलपुर से भी जुड़ गया है। शुक्रवार की देर शाम इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय के नेतृत्व में अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम ने बरारी थानाक्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली से आमिर के सहयोगी मुहम्मद मकसूद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।

मोबाइल से मिली अयोध्या धाम मंदिर से जुड़ी जानकारी

उसके पास से पुलिस टीम ने चार मोबाइल भी बरामद किए हैं। जिसमें उसकी तरफ से फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप पर अयोध्या धाम मंदिर उड़ाने की धमकी दी गई थी। यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भी मारने की धमकी दी थी। उसके मोबाइल से आमिर से जुड़ी जानकारी और अयोध्या धाम मंदिर को उड़ाने से जुड़ी कई जानकारियां मिली है।

पुलिस ने की तेज कार्रवाई

स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार अयोध्या से आई पुलिस टीम तकनीकी निगरानी में मकसूद को बांका जिले के अमरपुर सुल्तानपुर के पास से गिरफ्तार किया है। लेकिन अयोध्या से पहुंची पुलिस टीम के अधिकारियों का दावा है कि मकसूद को बडी खंजरपुर स्थित मस्जिद गली वाले उसके घर से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर इंस्पेक्टर अभय शंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम को सहयोग के लिए लगाया गया। तब उसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली है। पुलिस टीम बरारो पुलिस के सहयोग से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने का प्रयास करती रही लेकिन फिलहाल स्वास्थ्य जांच कराते हुए उसे वहां के न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा गया है। लेकिन वहां से आई पुलिस टीम उसे लेकर देर रात अयोध्या के लिए रवाना हो गई है।

मकसूद कई बार कर चुका है आमिर से बात, तकनीकी जांच में मिले साक्ष्य

बड़ी खंजरपुर बरारी निवासी मरहूम हाजी जौहर अंसारी के पुत्र मकसूद जैश -ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से जुड़े आमिर के संपर्क में था। उससे जुड़े देश विरोधी पोस्ट भी शेयर किया करता था। साइबर ठगी में भी उसकी संलिप्तता सामने आई है। संगठन के नाम पर भी लाखों रुपये इकट्ठा करने और नए लड़कों की संगठन में भर्ती को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है।

यूपी एसटीएफ भी पहुंची थी साथ

यूपी से एसटीएफ की टीम भी सादे लिबास में इनोवा गाड़ी से पहुंची थी जो वहां से आई स्पेशल टीम के साथ ही थी। फिर मकसूद को लेकर रवाना हो गई।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर