Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Onion Price Hike: गुलाबी ठंड के शुरू होती ही बढ़े प्याज का भाव, 10 दिनों में डबल हुआ Retail Rate

खुदरे प्याज के मूल्य की बात करें तो जो प्याज दुर्गापूजा के पंचमी पूजा को 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा था। वह अभी 60 रुपये किलो बिक रहा है। खुदरा व्यापारियों की मानें तो अभी इसके भाव में और तेजी आएगी। नवंबर के पहले सप्ताह तक प्याज के भाव 100 रुपये किलो तक जाने के अनुमान हैं। खुदरा व्यापारियों का कहना है हर रोज मूल्य में बढ़ोतरी हो रही है।

By Edited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 07:35 PM (IST)
Hero Image
गुलाबी ठंड के शुरू होती ही बढ़े प्याज का भाव, 10 दिनों में डबल हुआ खुदरा मूल्य

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ठंड में लोग तीखे और चटकारे स्वाद के दीवाने होते हैं। ऐसी चीज बनाने के लिए उसमें प्याज की जरूरत पड़ती है। लेकिन गुलाबी ठंड के शुरू होते ही प्याज के भाव गर्म हो गए हैं। पिछले 10 दिन में प्याज के भाव में दोगुना बढ़ोतरी हुई है। प्याज के भाव बढ़ने से लोगों की जेब पर इसका असर पड़ रहा है। जहां पहले लोग एक किलो प्याज खरीदते थे। वहीं, अब मात्रा घटकर 500 ग्राम कर चुके हैं। उपयोग में भी कमी लाए हैं।

खुदरे प्याज के मूल्य की बात करें तो जो प्याज दुर्गापूजा के पंचमी पूजा को 30 से 35 रुपये किलो बिक रहा था। वह अभी 60 रुपये किलो बिक रहा है। खुदरा व्यापारियों की मानें तो अभी इसके भाव में और तेजी आएगी। नवंबर के पहले सप्ताह तक प्याज के भाव 100 रुपये किलो तक जाने के अनुमान हैं। खुदरा व्यापारियों का कहना है हर रोज मूल्य में बढ़ोतरी हो रही है।

स्टॉक में 50 प्रतिशत की कमी

प्याज आलू की मुख्य मंडी मुंदीचक स्थित मिनी मार्केट के व्यापारी अनिल साह ने बताया कि शहर में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से प्याज भारी मात्रा में आता है। लेकिन पिछले 10 दिनों में वहां के स्टॉक में 50 प्रतिशत तक की कमी आ गई है। जिसके कारण थोक रेट में हर रोज इजाफा हो रहा है। नई फसल की पैदावार भी बारिश के कारण काफी कमजोर हुई है। इस कारण भी रेट में बढ़ोतरी जारी है।

उन्होंने कहा कि अभी प्याज के भाव बढ़ने के ही अनुमान हैं। अगर ऐसी स्थिति रही तो खुदरा प्याज 100 रुपये किलो से अधिक भाव में बिकेगा। वहीं, सब्जी मंडी के गणपत साह ने बताया कि इस बार मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र जैसे इलाकों में जहां से प्याज की खेप अत्यधिक आती है, वहां पर व्यापारियों को प्याज नहीं मिल पा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि भागलपुर के आसपास इलाकों में जो प्याज की खेती होती है, यहां पर भी इस बार स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए प्याज के भाव बढ़ेंगे।

ये भी पढ़ें- आंखों में धूल झोंक मुंगेरिया कारीगर बदल रहे इलाके, बना रहे हथियार; 1 दर्जन जगहों पर मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें- बेतिया के 15 हजार विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर परीक्षा से हो सकते हैं वंचित, माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने दिया ये निर्देश

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर