Move to Jagran APP

Vikramshila Express: विक्रमशिला एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी कोच में जगह 400 यात्रियों की, भेजे गए 800 से अधिक

विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express Train) में यात्रियों की भीड़ ने मुसीबत खड़ी कर दी है। द्वितीय श्रेणी के डिब्बों में 400 यात्रियों के बैठने की जगह है लेकिन रविवार को 800 से अधिक यात्रियों को चढ़ा दिया गया। यात्रियों को दिल्ली तक असुविधाजनक सफर करना पड़ रहा है। भीड़ नियंत्रण के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 11 Nov 2024 02:16 PM (IST)
Hero Image
विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ l जागरण
जागरण संवाददाता, भागलपुर। 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस (Vikramshila Express) की द्वितीय श्रेणी कोच में 400 यात्रियों के बैठने की जगह है, मगर रविवार को इन कोचों में 800 से भी अधिक यात्रियों को चढ़ाया गया। क्षमता से काफी अधिक यात्रियों के सवार हो जाने से सभी यात्रियों को परेशानी हुई। उन्हें दिल्ली तक का सफर इसी हाल में तय करना पड़ेगा।

इधर, यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने के लिए पांच घंटे लाइन में खड़ा रहना पड़ा। इसकी वजह से किसी के पैर तो किसी के कमर और गर्दन में दर्द होने लगा। यात्रियों को सुविधा देने के रेलवे के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था

इधर, छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भागलपुर स्टेशन पर आरक्षण टिकट बुकिंग और प्लेटफार्म संख्या-1 के सामने होल्डिंग एरिया बनाया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

होल्डिंग एरिया में गिने-चुने लोग

होल्डिंग एरिया में गिने-चुने लोग ही नजर आते हैं। यहां ज्यादातर लोकल ट्रेन पकड़ने वाले आराम करते रहते हैं। लिहाजा, रेलवे स्टेशन पर भीड़ पहले की तरह ही रहती है। जबकि, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के अलावा मालदा मंडल और पूर्व रेलवे कोलकाता से अधिकारियों को विशेष रूप से यहां भेजा गया है। तीन दिनों से अधिकारी कैंप कर रहे हैं। इसके बाद भी विक्रमशिला एक्सप्रेस की द्वितीय श्रेणी कोच में यात्रियों को ठूंसा जाना दुखद है।

भागलपुर और वाया भागलपुर एक दर्जन से अधिक छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। बावजूद इन ट्रेनों में सफर करना लोग पसंद नहीं कर रहे। इसका मुख्य कारण इन ट्रेनों का छह से आठ घंटे विलंब से चलना बताया जा रहा है। राजगीर-भागलपुर छठ स्पेशल ट्रेन रविवार को अपने तय से चार घंटे देरी से चली। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन का परिचालन जब से शुरू हुआ तब से यह ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है।

इधर, सुबह 6:45 बजे खुलने वाली 03401 भागलपुर-नई दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन को दूसरे दिन भी यात्री नहीं मिले। अनारक्षित 14 कोच वाली इस ट्रेन में 1008 लोगों के बैठने की जगह है। लेकिन 400 लोग भी भागलपुर स्टेशन पर सवार नहीं हुए। अधिकांश बोगियां खाली रह गईं। स्पेशल ट्रेनों के घंटों लेट परिचालन की वजह से दिल्ली जाने वाले यात्री विक्रमशिला एक्सप्रेस में ही सवार होना चाह रहे हैं, इसलिए इस ट्रेन में भीड़ कम नहीं हो रही है। शनिवार को भी इस ट्रेन की द्वितीय श्रेणी में करीब 700 लोग सवार हुए थे।

विक्रमशिला एक्सप्रेस को छोड़ अधिकांश ट्रेनों में भीड़ कम थी। ट्रेनों में सीट पाने के लिए धक्का-मुक्की नहीं हो और भगदड़ नहीं मचे, इसका ख्याल रखा जा रहा है। स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्मों के अलावा फुटओवर ब्रिज पर भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। - शिव प्रसाद कुमार, एडीआरएम, मालदा मंडल

ये भी पढ़ें- Kolkata Express: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची कोलकाता एक्सप्रेस, ट्रैकमैन की सूझबूझ से टला हादसा

ये भी पढ़ें- Bihar Trains Seat Availability: महापर्व छठ के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़, कंफर्म टिकट दिसंबर तक नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।