Pappu Yadav Nomination: कहीं कट न जाए चालान! बिना हेलमेट के पप्पू ने दौड़ाई बाइक, अनोखे अंदाज में भरा पर्चा
पप्पू यादव आज पूर्णिया से निर्दलीय नामांकन करने जा रहे हैं। आज नामांकन का अंतिम दिन है। नामांकन करने के लिए वह बाइक से निकले तो समर्थकों में भारी जोश व उत्साह देखने को मिला। हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। पप्पू यादव के नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ी है। पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे मगर रहेंगे कांग्रेस के साथ।
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया। आखिरकार पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने खुद की सुनी और पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
पिता का आशीर्वाद लेते पप्पू।
ठगा महसूस कर रहा: पप्पू यादव
पप्पू ने कहा, ठगा महसूस कर रहा हूं। किसने ठगा पता नहीं, मगर जनता का आदेश है कि मैं पूर्णिया से लड़ूं। पप्पू यादव के नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ी है। गौरतलब है कि पप्पू यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे, मगर रहेंगे कांग्रेस के साथ।इससे एक दिन पूर्व ही राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी यहां पहुंचे थे। गुरुवार को समर्थकों की भारी भीड़ के बीच जब वह नामांकन करने पहुंचे तो इसके कई मायने भी निकलने लगे।
बेटे को तिलक लगाती मां।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।