अररिया की आरती से मिले पप्पू यादव, बोले- प्रेमियों की आजादी छीनने वालों...अब तुम्हारी खैर नहीं
अररिया की आरती से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उसके गांव पहुंचे। अपने मृत प्रेमी के घर पर रह रही आरती की हालत देख पप्पू यादव बेहद आक्रोशित हो उठे। उन्होंने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा और हत्यारों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।
By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 08:10 PM (IST)
संवाद सूत्र, भरगामा (अररिया): 'हत्यारा पाताल में भी छिपा होगा, तो उसे खींचकर कड़ी सजा दिलवाएगें। इस घटना में मुख्यमंत्री तक को हिला देगें। इन रुढ़ीवादी सोच रखने वाले लोग संभल जाएं। रुढ़ीवादी सोच रखने वाले लोगों ने अपने इगो के चलते छोटू की हत्या की है। दो प्रेमी के विचारों की आजादी छीन ली गई है। इस बेटी के जज्बात एवं हिम्मत को मैं सलाम करता हूं।' उक्त बातें पूर्व सांसद और जाप प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही।
बुधवार को भरगामा प्रखंड स्थित रहरिया गांव पहुंचे पप्पू यादव ने मृतक प्रेमी छोटू की प्रेमिका आरती से मुलाकात की। वहीं छोटू के माता-पिता और प्रेमिका आरती से मिलकर उनका ढांढस बंधवाया। इसके साथ ही कहा कि वे छोटू के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए हर एक कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि आरती कुमारी बिन ब्याही विधवा की जिन्दगी अपनाकर अपने ससुराल में सिसक-सिसकर जीने को मजबूर है। आरती के भरण पोषण के लिए मैं नौकरी दिलवाने का प्रयास करुंगा।
ये रहा पूरा मामला: ''तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही मुझको सजा दी प्यार की...'' बिहार में प्रेमी की लाश संग लिपटी प्रेमिका का असीम दर्द
जाप सुप्रीमो ने आगे कहा कि इस तरह की ह्रदय विदारक घटना से शर्मसार हूं। बिहार जल रहा है। बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। बिहार में हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी घटनाएं लगातार हो रही है। सत्ता पक्ष-विपक्ष मूक दर्शक बना बैठा है। आम लोगो भय के माहौल में जीने को विवश है। इस हत्याकांड में जो भी संलिप्त है मैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाउंगा, यह मेरा वादा है।
वहीं जाप के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रिंस विक्टर ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। बताते चलें कि रानीगंज प्रखंड के बढ़ोवा गांव की प्रेमी छोटू हत्याकांड में रानीगंज थाना पुलिस ने आरती के पिता एवं भाई को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य नामजद हत्या आरोपित फरार है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।