Bhagalpur News: बाल श्रम निषेध दिवस के दिन बच्चों से ढुलवाई शराब, आरोप लगने से पुलिस की हो रही किरकिरी
Bhagalpur News शराब विनिष्ट करने के दौरान पुलिस पर बच्चों से भी शराब ढुलवाने का आरोप लगा है। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
By Ranjit KumarEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 14 Jun 2023 01:56 AM (IST)
संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर): मधुसूदनपुर पुलिस पर जहां अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई में कोताही बरतने का आरोप लगा है। वहीं, अब पुलिस पर बाल श्रम निषेध दिवस के दिन ही बच्चों से अवैध शराब की ढुलाई कराने का भी आरोप लगा रहा है। इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
बीते सोमवार को स्थानीय पुलिस को इलाके के मनोहरपुर गांव स्थित एक बगीचे में महिलाओं द्वारा बगीचे में अवैध शराब करोबार चलने की सूचना दी गई थी। लेकिन, मधुसूदनपुर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होता देख दो स्थानीय महिलाओं ने खुद बीड़ा उठाया और सोमवार दोपहर डायल 112 को कॉल कर मामले की जानकारी दी।
बच्चों से ढुलवाई शराब
इसके बाद स्थानीय थाने के दारोगा के साथ पहुंची डायल 112 की टीम ने करीब 60 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब मौके पर विनिष्ट किया था। इस दौरान बच्चों से भी शराब ढुलवाया गया, जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है।
वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।