Move to Jagran APP

Bihar News: जदयू विधायक गोपाल मंडल को पुलिस की क्लीन चिट, पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंचने का वीडियो हुआ था वायरल

JDU MLA Gopal Mandal जदयू विधायक गोपाल मंडल हाथ में रिवॉल्वर लिए अस्पताल पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस खेमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की। वहीं इसे लेकर विभिन्न तरीके से पुलिस ने मामले को खंगाला। हालांकि निर्दोष साबित होने के बाद पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी।

By Kaushal Kishore MishraEdited By: Shashank ShekharUpdated: Thu, 05 Oct 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
जदयू विधायक गोपाल मंडल को पुलिस की क्लीन चिट
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में पोती का इलाज कराने गए जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की रिवॉल्वर हाथ में लिए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आए पुलिस ने इस मामले की जांच की।

एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और विधि-व्यवस्था इंस्पेक्टर एसके सुधांशु ने गोपालपुर के जदयू विधायक सह सचेतक से मिलकर उनके रिवॉल्वर की जांच की। विधायक ने रिवॉल्वर का लाइसेंस पुलिस को दिखाया।

आत्मरक्षा के लिए पिस्तौल रखा था- गोपाल मंडल 

विधायक गोपाल मंडल ने यह जानकारी भी दी कि वह पोती अवनि की अचानक तबियत बिगड़ जाने पर जल्दबाजी में आत्मरक्षार्थ रिवॉल्वर तो ले लिया था, लेकिन होलेस्टर बेल्ट बांधना भूल गए थे। इसलिए, रिवॉल्वर हाथ में रखना पड़ा था। इसके बाद गाड़ी निकलवाई और अस्पताल के लिए चल दिया था।

सिटी डीएसपी और इंस्पेक्टर जांच में अस्पताल परिसर भी पहुंचे और वहां स्वास्थ्यकर्मियों, उपचाररत मरीजों और उनके परिजनों से भी पूछताछ की। उन लोगों ने किसी तरह की प्रतिकूल टिपणी नहीं की।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने क्लीन चिट दिया

अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में भी विधायक की तरफ से लाइसेंसी रिवॉल्वर का दुरुपयोग करते हुए नहीं पाया गया है। विधायक ने रिवॉल्वर को हाथ की हथेली में पांचों पंजे से पकड़ रखा था।

पुलिस अधिकारियों ने जांच में विधायक को लाइसेंसी रिवॉल्वर का दुरुपयोग नहीं करने की बात कहते हुए बुधवार को क्लिन चिट दे दिया है।

यह भी पढ़ें: Dengue Virus: डेंगू से बचाव के लिए गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चे-बुजुर्गों को बरतनी चाहिए ये खास सावधानी

क्या है पूरा मामला

दररअसल, जदयू विधायक एवं सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मंगलवार शाम हाथ में रिवॉल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए थे।

अस्पताल में पोती का सिटी स्कैन कराना था। वहीं, अस्पताल परिसर के लोगों ने ज उनके हाथ में रिवॉल्वर देखा तो सकते में आ गए।

यह भी पढ़ें: जातीय गणना पर नीतीश की पार्टी के अंदर से ही उठे बगावती सुर, JDU सांसद ने की CM से दोबारा गणना कराने की मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।