Move to Jagran APP

Bhagalpur News: श्रावणी मेले में खान-पान की चीजों की कीमत हुई तय, यहां पढ़ें सामान के मूल्य की पूरी लिस्ट

जिला प्रशासन ने श्रावणी मेले में बिकने वाली सामग्रियों की दर तय कर दी हैं। दुकानों पर बिकने वाली इन खाद्य व पूजन सामग्रियों की कीमत दुकानों पर लगी हुई दिखाई देंगी। इसको लेकर फूड इंस्पेक्टर नियमित रूप से खाद्य सामग्रियों की जांच पड़ताल भी करेंगे। कोई दुकानदार कांवरियों से अधिक कीमत लेगा तो उस पर कार्रवाई होगी। यहां पढ़ें किस सामग्री का क्या रहेगा मूल्य।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 20 Jul 2024 05:54 PM (IST)
Hero Image
भागलपुर प्रशासन ने श्रावणी मेले में खाद्य पदार्थों की कीमत की तय (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, भागलपुर। श्रावणी मेला (Shravani Fair 2024) में बिकने वाली सामग्रियों की दर का निर्धारण जिला प्रशासन ने कर दिया है। खाद्य व पूजन सामग्रियों की कीमत दुकानों पर टंगी होगी। कांवरियों से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत लेने पर दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। फूड इंस्पेक्टर नियमित रूप से खाद्य सामग्रियों की जांच करेंगे।

इसकी नियमित रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी। अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगा दी गई है। जिलाधिकारी लगातार श्रावणी मेला की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 22 जुलाई को मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा करेंगे। इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।

खाद्य सामग्री का नाम - मूल्य

भोजन - 150 ग्राम चावल (अरवा, सोनम या उसना) व दो पीस तवा रोटी या 200 ग्राम चावल या छह पीस रोटी, दाल, सब्जी, पापड़, चटनी या आचार - 65 रुपये प्रति थाली

बच्चे का भोजन - 100 ग्राम चावल (अरवा, सोनम या उसना) व एक पीस तवा रोटी या 150 ग्राम चावल या चार पीस रोटी, दाल, सब्जी, पापड़ चटनी या अचार - 40 रुपये प्रति थाली

हाफ प्लेट-चावल, दाल, सब्जी, भूजिया - 35 रुपये

रोटी - पांच रुपये पीस

नाश्ता - चार पीस पूड़ी, दो जलेबी व सब्जी - 35 रुपये प्लेट

अतिरिक्त पूड़ी या जलेबी - 6 रुपये पीस

चाय स्पेशल - 10 रुपये

चाय चालू -  6 रुपये

मिठाई (छेना) - 275 रुपये किलो

मिठाई (छेना) - 10 रुपये पीस 

पेड़ा आठ सौ ग्राम, खोया व दो सौ ग्राम चीनी - 320 रुपये किलो

दही (मलाईयुक्त दूध का) - 120 रुपये किलो

गर्म दूध (250 मिली) चीनी व मलाई के साथ - 25 रुपये

लस्सी 200 मिली (मलाई युक्त) - 20 रुपये

स्पेशल केशरिया लस्सी 200 मिली (मलाई व केशर युक्त) - 30 रुपये

चूड़ा कतरनी (ताजा) - 70 रुपये किलो

चूड़ा मोटा (ताजा) - 35 रुपये किलो

सत्तू चना (ताजा) - 120 रुपये किलो

50 ग्राम सत्तू शर्बत (जीरा व चीनी के साथ) - 15 रुपये ग्लास

100 ग्राम सत्तू शर्बत (जीरा व चीनी के साथ) - 20 रुपये ग्लास

बिसलरी, किनले, एक्वाफिना (ठंडा करके) - प्रिंट दर पर

अक्सीमीन, संगम बाबा, शुद्ध् आदि (ठंडा करके) - 15 रुपये लीटर

मौसमी जूस - 25 रुपये ग्लास 

नारंगी जूस - 25 रुपये ग्लास 

अनार जूस - 60 रुपये ग्लास

कोल्ड ड्रिंक (200 मिली) ठंडा करके : प्रिंट दर पर

कोल्ड ड्रिंक (300 मिली) ठंडा करके : प्रिंट दर पर

चौकी आराम के लिए : 25 रुपये प्रति चौकी

कांवर (स्थानीय बांस से बना) बहंगी, डोरी, खूंटी, घूंघरू, अगरबत्ती, स्टैंड के साथ : 160 रुपये (अतिरिक्त सामानों के लिए अतिरिक्त देय होगा)

डलिया वाला दरभंगिया कांवर - 110 रुपये

तारकेश्वरी कांवर उपयुक्त सामानों के साथ - 180 रुपये

लाठी मोटी - 40 रुपये

लाठी पतली - 30 रुपये

गंगा जल भरने के लिए डिब्बा - रंगीन (एक लीटर का जोड़ा में) - 20 रुपये थोक, 30 रुपये खुदरा

सफेद (एक लीटर का जोड़े में) - 26 रुपये थोक, 35 रुपये खुदरा

एक नग प्लास्टिक पावित्री (आधा लीटर वाला) रंगीन - आठ रुपये थोक, 10 रुपये खुदरा

एक नग प्लास्टिक पावित्री (आधा लीटर वाला) सफेद - 10 रुपये थोक, 12 रुपये खुदरा

प्लास्टिक लोटा गोल्डन - 18 रुपये थोक, 20 रुपये खुदरा

प्लास्टिक लोटा सागर या सत्यम - 20 रुपये थोक, 25 रुपये खुदरा

ए1 साइज लोटा - 20 रुपये थोक, 25 रुपये खुदरा

मीडियम साइज लोटा - 18 रुपये थोक, 24 रुपये खुदरा

हॉर्लिक्स - 30 रुपये थोक, 35 रुपये खुदरा

ये भी पढ़ें-

पटना में Vande Bharat Express के वेटरों को बनाया बंधक, ये बड़ी वजह आई सामने

Bihar News: फतेहपुर में मुहर्रम पर हिंदू परिवार निकालते हैं जुलूस, 167 में से 60 लाइसेंस इनके नाम; मुस्लिम मनाते हैं छठ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।