Move to Jagran APP

जन वितरण प्रणाली : कंट्रोल में अब नहीं मिलेगा मुफ्त में गेहूं, पांच किलो चावल लेने के लिए नहीं देने होंगे रुपये

जन वितरण प्रणाली कंट्रोल में अंत्योदय कार्डधारियों को दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल की जगह मिलेगा पांच किलो चावल। जनवितरण के सामान्य उपभोक्ताओं को पैसे से मिलेगा दो किलो गेहूं। भागलपुर में 571161 अप्रैल में कार्डधारी। 571746 मई में कार्डधारी।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Tue, 24 May 2022 04:45 PM (IST)
Hero Image
जन वितरण प्रणाली : कंट्रोल में अंत्योदय कार्डधारियों के लिए राशन उठाव के नियम में परिवर्तन।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। कंट्रोल में अब फ्री में गेहूं नहीं मिलेगा। जनवितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को गेहूं की जगह चावल मिलेगा। फिलहाल यह व्यवस्था मई व जून के लिए लागू की गई है। सामान्य उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति चार किलो गेहूं व छह किलो चावल मिल रहा है। इनमें से दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल फ्री में मिलता है। फ्री में मिलने वाले दो किलो गेहूं की जगह अब चावल मिलेगा। यानी फ्री में पांच किलो चावल ही मिलेगा। यह व्यवस्था मई महीने की है। जून महीने में सामान्य उपभोक्ता को एक किलो ही गेहूं मिलेगा। साथ ही नौ किलो चावल मिलेगा। पांच किलो चावल फ्री में मिलेगा। चार किलो चावल और एक किलो गेहूं का पैसा लगेगा।

अंत्योदय कार्डधारियों को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल प्रति परिवार मिलता है। इसके लिए पैसा चुकता करना पड़ता है। साथ ही तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं फ्री मिलता है। नई व्यवस्था के तहत मई महीने में दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल की जगह पांच किलो चावल फ्री मिलेगा। जून महीने में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल की जगह सात किलो गेहूं व 28 किलो चावल मिलेगा।

मई में बढ़ गए 585 कार्डधारी

अप्रैल की तुलना में मई में 585 कार्डधारी बढ़ गए हैं। अप्रैल में कार्डधारियों की संख्या 571161 था, जो बढ़कर 571746 हो गया है। अप्रैल में अंत्योदय योजना के तहत 49708 उपभोक्ताओं के बीच 745492 किलो चावल व 496718 किलो गेहूं का वितरण किया गया। सामान्य 473059 उपभोक्ताओं के बीच 6610689.400 किलो चावल और 4403889.600 किलो गेहूं का वितरण किया गया। कुल 522767 उपभोक्ताओं के बीच 7356181.400 किलो चावल व 4900607.600 किलो गेहूं का वितरण किया गया। अप्रैल में 91.53 उपभोक्ताओं के बीच राशन का वितरण किया गया। मई महीने में अभी तक अंत्योदय के 999 उपभोक्ताओं के बीच 25675 किलो चावल का वितरण किया गया है। सामान्य 7647 उपभोक्ताओं के बीच 193023 किलो चावल का वितरण किया गया है। 8642 उपभोक्ताओं के बीच 218698 किलो चावल का वितरण किया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।