Move to Jagran APP

बिहार के राजेश ने दी जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और ईशान किशन को टिप्स, BCCI से मिल सकता है बड़ा मौका

बिहार के राजेश बंगलौर में BCCI के बुलावे पर गए थे। यहां भारतीय क्रिकेट टीम की तीन दिग्गज हस्तियों को उन्होंने कई टिप्स दी। इनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव के अलावा बल्लेबाज सह विकेटकीपर ईशान किशन शामिल रहे।

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 11:25 PM (IST)
Hero Image
BCCI के बुलावे पर गए थे बंगलौर।
संवाद सहयोगी, जमुई: जिले के एक छोटे गांव बुकार का रहने वाला राजेश कुमार दूबे उर्फ शैलेश अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और बल्लेबाज ईशान किशन को बंगलौर के एनसीए कैंप में टिप्स दे रहा है। दरअसल, वह अभी बीसीसीआई के बुलावे पर कोचिंग का बी-लेवल परीक्षा देने बंगलौर गया हुआ है। वहां पर उसका 12 सितंबर से 15 सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर के कोच अपूर्वा देशाई, राजीव दत्ता और अमित कुमार के देखरेख में प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही है। इसी दौरान भारतीय टीम के तीन हस्तियों ने शिरकत की और बतौर कोच राजेश ने इन्हें टिप्स दी। 

2019 में राजेश ने राजगीर में कोचिंग का ए-लेवल परीक्षा पास की और 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर वह बी-लेवल कोचिंग के लिए क्वालीफाई कर गया। बाद 25/8/2022 से 28/8/2022 तक आनलाइन परीक्षा हुई। यहां बता दें कि बी-लेवल कोच के लिए 100 अंक का परीक्षा होता है। 20 नंबर का आनलाइन, 30 नंबर का वीडियो एनालिस्ट, 20 नंबर का थ्यौरी और प्रैक्टिकल तथा 30 नंबर मिलता है, जब आप आप अपनी दक्षता की स्वंय वीडियो बनाकर एनसीए को भेजते हैं।

राजेश ने 2019 में ए-लेवल परीक्षा पास होने के बाद बतौर सहायक कोच बिहार सीनियर महिला टीम में अपना योगदान दिया। उसके काम को देखकर बीसीए ने फिर 2022 में अंडर-19 टीम का कोच बनाया। बी-लेवल पास करने के बाद बतौर कोच वह सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर सकता है। अगर उसने सी-लेवल के लिए क्वालीफाई किया तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। अभीतक बिहार में सी-लेवल कोच परीक्षा में किसी ने क्वालीफाई नहीं किया है।

उसके इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव उर्वशी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार भालोटिया, राजेश कुमार बरियार, श्रीकांत केशरी, नीतेश केशरी, गौरीशंकर पाल, जावेद ने बधाई दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।