'मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो...', TMBU में गाड़ी को लेकर कुलसचिव और कुलपति के बीच ठनी रार
टीएमबीयू में अब एक और नया मामला सामने आया है और यह नया मामला वर्तमान कुलपति और कुलसचिव से जुड़ा है। यहां के कुलसचिव डॉ.विकास चंद्रा ने कुलपति पर उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटना होने पर टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल को जिम्मेदार होना बताया है। बता दें कि कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव का गाड़ी जब्त करने का अधिसूचना जारी की गई थी।
संवाद सूत्र, नाथनगर(भागलपुर)। टीएमबीयू का जो इतिहास था, वह धीरे धीरे धूमिल हो गया है। बची कुची जो गरिमा है वह भी खत्म होती नजर आ रही है। नया मामला वर्तमान कुलपति और कुलसचिव से जुड़ा है।
कुलसचिव डॉ.विकास चंद्रा ने कुलपति पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मेरे साथ कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसके लिए जिम्मेवार टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल होंगे।
क्या है मामला
दरसल में कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव का गाड़ी जब्त करने की अधिसूचना शनिवार को जारी किया गया था। रविवार को फिर से कुलसचिव उसी गाड़ी से शहर गए थे, लेकिन चालक को विश्व विद्यालय के अधिकारी के द्वारा फोन पर धमका कर गाड़ी लेकर आने का निर्देश दिया गया।चालक बिना कुलसचिव को बताए ही वहां से गाड़ी लेकर चले आए और कुलपति आवास में जाकर लगा दी। इसकी जानकारी जब कुलसचिव को हुई तो उसने सबसे पहले चालक को फोन घुमाया। इसके बाद चालक ने जवाब दिया सर माफ कर दीजिए और हम मजबूर हैं।
कुलसचिव ने ये आरोप भी लगाए
इसके बाद कुलपति और उनके पीए को फोन लगाया, लेकिन किसी ने कुलसचिव का फोन रिसीव नहीं किया। इन सारी बातों की जानकारी कुलसचिव ने फोन पर दी है। कुलसचिव डॉ .विकास चंद्र ने कहा कि उनके द्वारा नियम से काम किये जाने पर कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है।इसलिए उनका विरोध किया जा रहा है। वाहन की फैसिलिटी हटाया जा रहा है। जबकि विवि में गाड़ियों के मालिक रजिस्ट्रार होते है। कुलपति के पास पहले से चार गाड़ी थी, इसके बाद फिर से नई गाड़ी खरीदी गई।कुल पांच गाड़ी कुलपति के पास है। जबकि पूर्व से ही कुलसचिव के पास गाड़ी रही है।विवि जब से स्थापित हुआ, तब से रजिस्ट्रार को गाड़ी की फैसिलिटी मिलती रही है। विवि में गाड़ी की फैसिलिटी वापस लेने की नयी शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा काम नियम से करने का प्रयास किया जा रहा, तो उनका विरोध हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।