Move to Jagran APP

अस्‍पताल हो या श्‍मशान घाट; हर जगह तैनात हैं RSS कार्यकर्ता, कोरोना प‍ीडि़तों की सेवा कर खुद को कर रहे धन्‍य

आरएसएस कार्यकर्ता कोरोना संकट के बीच लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। पीडि़तों को भोजन कराने से लेकर दवाई भी दी जाती है। मरीजों के अलावा उनके स्‍वजनों को भी राहत दी जा रही है। गरीबों को सूखा भोजन उपलब्‍ध करवाया जा रहा है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Wed, 02 Jun 2021 07:35 AM (IST)
Hero Image
आनंदराम ढांढनियां सरस्‍वती विद्या मंदिर में भोजन बनाते कार्यकर्ता।
भागलपुर, ऑनलाइन डेस्‍क। बिहार के भागलपुर जिले में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ लगातार कोरोना पीडि़तों की सेवा कर रही है। मरीजों को अस्‍पताल में भोजन देना हो, उनके स्‍वजनों की समस्‍याओं का समाधान, गरीब लोगों को सूखा भोजन देने की बात हो या फ‍िर श्‍मशान घाट पर दाह संस्‍कार की व्‍यवस्‍था करवानी हो। सब जगह आरएसएस कार्यकर्ता लगातार सक्रिय हैं। इस कोरोना काल में भागलपुर शहर के सौ से ज्‍यादा स्‍वयंसेवक इस कार्य में लगे हुए हैं। कोरोना से पीडि़तों को जहां तक संभव होता है, मदद की जा रही है। इस कार्य में संघ के कई अनुशांगिक संगठन के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। सेवा भारती भी लगतार इस कार्य में जुटी हुई है।

भागलपुर के आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में प्रति‍दिन दर्जन भर कायकर्ता जुटते हैं। वहां भोजन बनता है। सारी योजनाएं बनाई जाती है। फ‍िर कार्यकर्ताओं की टोली जवाहर लाल नेहरू चिकित्‍सा अस्पताल में कोरोना पीड़ित परिजनों के बीच भोजन, दवाई, नींबू, दूध, काढ़ा और हल्दी का वितरण करने निकल पड़ती है। यह कार्य 15 मई से लगातार चल रहा है। राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के भागलपुर विभाग संपर्क प्रमुख अजीत घोष ने कहा कि संघ हमेशा से आपदा काल में समाज कार्य में लगा रहता है। सेवा भारती से प्राप्त ऑक्सीजन सिलेंडर भी निश्‍शुल्क उपलब्ध करा रहा है। इस सेवा कार्य में समाज के अन्य लोगों का भी सहयोग संघ को लगातार मिल रहा है।

इस कार्य में नगर कार्यवाह श्री‍धर मिश्र, राजू जिलोका, रविंद्र गुप्ता, मुन्ना गांधी, राजेश टंडन, रवि कुमार सिन्हा, बालेश्वर सिन्हा, चंद्रशेखर प्रसाद, बासु, संदीप खंडेलवाल, ओमकार, पवन गुप्ता, रघुनंदन प्रेमी, राहुल, किशन खेतान, मानव, बबलू गुप्‍ता, प्रभूदयाल, पारस शर्मा आदि लगे हुए हैं। इस संबंध में जिला कार्यवाह निर्भय चौधरी ने कहा कि सेवा कार्य अन्‍य माध्‍यमों से लगातार जारी रहेगा। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कार्यकर्ता वहां खड़े रहेंगे, सभी को मदद की जाएगी।

ईश्‍वरनगर में कार्यकर्ताओं ने लोगों को किया जागरूक

इस बीच आरएसएस कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया। कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए बिना मास्‍क बाहर निकले लोगों को टोका। साथ ही कोरोना से बचने के लिए टिप्‍स दिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि टीकाकरण जरुर करवा लें। इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर प्रसाद, रवि कुमार, भवेश, अमित, रोशन, प्‍यारे हिंद आदि लगे हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।