Sainik School: बिहार के भागलपुर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सौगात, GRSSVM को मिली सैनिक स्कूल की मान्यता
बिहार के भागलपुर स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से सैनिक स्कूल की मान्यता दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह और सचिव उपेंद्र रजक ने विशिष्ट उपलब्धि मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की। सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और छात्रों में उत्साह का माहौल है।
By Ranjit KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 18 Sep 2023 10:05 PM (IST)
Sainik School in Bihar संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के भागलपुर को सैनिक स्कूल की सौगात दी है। रक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद मंत्रालय ने नरगाकोठी के गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल की मान्यता दी है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह और सचिव उपेंद्र रजक ने सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने को विशिष्ट उपलब्धि बताते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में इस साल 23 विद्यालयों को सैनिक स्कूल की मान्यता मिली है। बिहार में एकमात्र विद्यालय गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर का चयन ही सैनिक स्कूल के छात्रों के लिए किया गया है।
सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने की खुशी में एक-दूसरे लड्डू खिलाते प्रधानाचार्य और अध्यक्ष।
चयन से पहले दो बार हुआ था निरीक्षण
चयन के पूर्व विद्यालय का दो बार निरीक्षण किया गया था। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद विद्यालय को मान्यता दी गई। सैनिक स्कूल के रूप में यह विद्यालय अंग प्रदेश का मान बढ़ाएगा। यहां छात्रों के लिए आवासीय व्यवस्था भी रहेगी। वार्डन के रूप में रिटायर्ड आर्मी कार्य करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।