Samrat Chaudhary जदयू प्रत्याशी अजय मंडल के समर्थन में रविवार को नाथनगर में चुनावी सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान जीतनराम मांझी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सभा में शामिल हुए। उन्होंने एक ओर जहां केंद्र सरकार और बिहार सरकार के कार्यों का बखान किया तो वहीं दूसरी ओर लालू परिवार के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर जमकर निशाना साधा।
संवाद सूत्र, नाथनगर (भागलपुर)।
एनडीए से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल (Ajay Mandal) के समर्थन में रविवार को नाथनगर में चुनावी सभा करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने केंद्र की मोदी और बिहार की नीतीश सरकार के कार्यों का जमकर बखान किया।
इस दौरान सम्राट चौधरी राजद और लालू परिवार पर हमलवार दिखे। उन्होंने कहा कि लालू यादव (Lalu Yadav) आरक्षण की बात करते हैं, पर उन्होंने आरक्षण किसे और कब दिया? सिर्फ अपने परिवार को राजनीति में आरक्षण दिया। पहले पत्नी को सीएम बनाया, फिर बेटा जो क्रिकेट के मैदान में पानी ढोता था उसे डिप्टी सीएम बनाया।
सम्राट ने यह भी कहा कि एक बेटा पत्नी पर अत्याचार करता था, उसे भी आरक्षण दिया। बेटियों को भी राजनीति मे उतारा। एक बेटी को सिंगापुर से लाकर चुनाव लड़वा रहे हैं। वह उनकी टूरिस्ट बेटी हैं।
गौराचौकी पंचायत के गोड्डी बहादुरपुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित मैदान में हुई सभा सम्राट ने कहा कि लालू सावन में मटन और बेटा हेलीकॉप्टर पर नवरात्रि में मछली खाते हैं।
सम्राट चौधरी ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का किया वादा
उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के बाद ही एनडीए 2025 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में वोट मांगने जाएगा। कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व मे सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। अब नल-जल योजना की तरह घर-घर पाइप से गैस पहुंचाई जाएगी। 2025 से पहले बिहार के सभी कच्चे मकान को पक्का किया जाएगा।
सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर भी जमकर साधा निशाना
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को मुखिया चुनाव लड़ने से बाधित करने वाली कांग्रेस अब राजद के लिए ही वोट मांग रही है। हमें लगा कि भागलपुर में राहुल गांधी लोगों से माफी मांगेंगे कि उनके अध्यादेश फाड़ने के चलते लालू का यह हाल हुआ है, लेकिन वे तो तेजस्वी यादव को गले लगा रहे थे।
लालटेन का युग चला गया, अब भरपूर मिलती है बिजली- जीतनराम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार को पहले बिजली बहुत ही कम मिलती थी पर अब नीतीश और मोदी के राज मे पहले से कई गुणा अधिक बिजली मिलती है। लालटेन का युग चला गया। लालटेन से मोबाइल कैसे चार्ज होगा। पहले लड़कियां स्कूल नहीं जाती थीं। अब खूब पढ़ रही हैं।
नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम सबका मान-सम्मान बढ़ाया है। हमारा देश चंद्रमा पर पहुंचा।
वहीं, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पहले चरण मे कम वोटिंग पर चिंता जताते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने की अपील की। सभा में एमएलसी एनके यादव और पीरपैंती विधायक ललन पासवान सहित एनडीएम के अन्य नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू जी के साथ जितने भी लोग...', सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो के लिए क्यों कह दी ऐसी बात
Bihar Politics: डेढ़ दशक तक लालू यादव के साथ देता रहा यह कद्दावर नेता, अब आखिर किस बात पर बागी हुआ बेटा?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।