Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आधुनिक युग में भी संस्‍कृत का है महत्‍व, बच्‍चों को जरुर दें नैतिक शिक्षा : आगमानंद

श्रीश‍िवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्‍वर परमहंस स्‍वामी संत शिरोमणि आगमानंद जी महाराज ने कहा कि वर्तमान अधुनिक युग में भी संस्‍कृत का महत्‍व कम नहीं है। इसलिए बच्‍चों को प्रारंभ से ही संस्‍कृत की शिक्षा दें। कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के माय छोटा स्‍कूल प्रांगण में किया गया था।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2022 02:23 PM (IST)
Hero Image
श्रीश‍िवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्‍वर परमहंस स्‍वामी संत शिरोमणि आगमानंद जी महराज।

ऑनलाइन डेस्‍क, भागलपुर। चाह नहीं मैं सुरबाला के...। खड़ा हिमालय बता रहा है, डरो ना आंधी पानी से...। हम पक्षी उन्‍मुक्‍त गगन के..., ऐसी कविताएं बच्‍चों को पढ़ाएं। इन कविताओं में बहुत गूढ़ बातें छिपी है। साथ ही प्रार्थना सत्र में संस्‍कृत में बच्‍चों को प्रार्थना कराएं। यह देवभाषा है। अधुनिक समय में भी संस्‍कृत की महत्‍ता काफी है। उक्‍त बातें श्रीश‍िवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्‍वर परमहंस स्‍वामी संत शिरोमणि आगमानंद जी महाराज ने कही। वे बरारी, भागलपुर में माय छोटा स्‍कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हरिओम नीतीश ने किया था।

स्‍वामी आगमानंद जी महाराज ने कहा कि बच्‍चों में आधुनिक शिक्षा जरुर दें, परंतु अपनी संस्‍कृति और भारतीय भाषा में उन्‍हें दूर नहीं हैं। क्षेत्रीय भाषा के अलावा हिंदी व संस्‍कृत जरुर पढ़ाएं। आधुनिक समय में संस्‍कृत का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। यह देव भाषा है। सभी भाषाओं की जननी है। संस्‍कृत से ही सभी भाषाओं का जन्‍म हुआ है। बच्‍चों को छोटी-छोटी कविताएं पढ़ाएं। कहानियां सुनाएं। स्‍वामी जी ने अपने बाल्‍यकाल के कई रोचक प्रसंग वहां लोगों को सुनाए। कार्यक्रम में श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया से जुड़े दर्जनों लोग शामिल‍ हुए। संचालन दिलीप शास्‍त्री ने किया।

गीतकार राजकुमार ने स्‍वामी आगमानंद जी के स्‍वागत में अपनी एक रचना प्रस्‍तुत की। शुभ स्वागतम्, शुभ स्वागतम्! हे दिव्य स्वर, ऋषिवर नमन!। इसके बाद उन्‍होंने स्वामी आगमानंद जी को समर्पित एक भजन भी गाए। अगमानंद की जय-जय बोल! शरणागत हो ले, पद धर ले, 'राज' इन्हें मत तोल! आगमानंद की जय-जय बोल!

हरिओम नीतीश, मोहित कुमार, बांका-भागलपुर के सहकारिता के उपाध्‍यक्ष सुभाष यादव, शंभूगंज प्रमुख सुमन कुमार सुमन, पूर्व पैक्‍स अध्‍यक्ष अजीत यादव, सेवानिवृत मेजर एचपी यादव, मनोज कुमार, आशीष कुमार, चिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, मुरलीधर दास, रामवरण यादव, सौदागर यादव, प्रो नारायण प्रसाद, गुंजन कुमारी, निशा कुमारी, भोजल यादव, राजीव सिंह, विजय यादव, प्रशांत विक्रम, अरविंद मंडल, खुशबू देवी, डॉ प्रीति शेखर, रोहित पांडेय, कुंदन बाबा, गीतकार राजकुमार, दीपक यादुका, विनय सिंह परमार, उमेश यादव, नीलराज, विनोद कुमार, कृष्णा सिंह, मुन्‍ना, प्रमिला देवी, अजीत कुमार, रानी कुमारी, सत्यजीत कुमार आदि इस अवसर पर मौजूद थे।

स्‍वामी आगमानंद जी महाराज सहित सभी अतिथियों ने माय छोटा स्‍कूल का शुभारंभ किया। हर‍िओम नीतीश व मोहित ने सभी अतिथियों को अंगवस्‍त्र व पुष्‍पगुच्‍छ देकर सम्‍मानित किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रानी कुमारी और सत्यजीत कुमार ने स्‍वामी आगमानंद जी महाराज की आरती की। काफी संख्‍या में लोगों ने स्‍वामी जी से आशीर्वाद लिए।