Move to Jagran APP

KK Pathak: शिक्षा विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरे स्कूली छात्र, इस आदेश का जताया विरोध; कर दी ये बड़ी मांग

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग लगातार कदम उठा रहा है। छात्रहित में लगातार नए-नए फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश जारी किया है जिसे बिहार के स्कूली छात्र नाखुश हैं। छात्रों ने शिक्षा विभाग के इस नियम के खिलाफ विरोध दर्ज किया है। इस मामले में बीईओ ने भी अपनी बातें रखी है।

By Hiralal Kashyap Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 09 Apr 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
मध्य विद्यालय हरदेवचक से 8वीं कक्षा पास बच्चों द्वारा विरोध जताते। फोटो- जागरण
संवाद सूत्र, पीरपैंती। भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड स्थित हरदेवचक विद्यालय के आठवीं कक्षा उतीर्ण किए छात्र और छात्राएं का सरकार के नए निर्देश के कारण उत्पन्न समस्याओं से काफी परेशान हैं। इशीपुर विद्यालय में 9वीं कक्षा में नामांकन नही होने पर उनकी परेशानी काफी बढ़ गई हैं।

छात्रों ने सरकार के नियम के खिलाफ विरोध दर्ज किया। छात्रों की मांग है कि हरदेवचक विद्यालय से इशीपुर उच्च विद्यालय की दूरी कम है। विभाग ने अपने ही पंचायत के उच्च विद्यालय में नामांकन कराने का आदेश जारी किया है।

नए निर्देश के मुताबिक, महेशपुर गांव में शिफ्ट हुए उच्च विद्यालय में नामांकन का आदेश जारी किया है, जहां दूरी बढ़ने से अभिवावकों और छात्र छात्राओं ने एडमिशन को लेकर चिंता जताई।

स्कूल छात्रों ने विभाग से क्या मांग की  

हरदेवचक विद्यालय से आठवीं कक्षा में उतीर्ण हुए छात्र पियुष कुमार, उमंग कुमार, सनी कुमार हिमांशु कुमार, दिव्यांशु राज, आयुष कुमार ,महताब अंसारी अभिषेक कुमार ,अमन कुमार तथा छात्रा अंकु कुमारी, कुमकुम कुमारी खुशी कुमारी, अंजू कुमारी सपना कुमारी ,प्रिया कुमारी निशा कुमारी, रिचा कुमारी ने कहा कि करीब 5 किलोमीटर की दूरी और रास्ता भी सुरक्षित नहीं है। इशीपुर हाई स्कूल नजदीक है। ऐसे में हम बच्चे अपने महेशपुर विद्यालय जाने में असमर्थ हैं।

छात्रों ने मांग किया जल्द से जल्द नजदीकी विद्यालय में दाखिले की व्यवस्था की जाए। वहीं, अभिवावक मनीष यादव, शंभू यादव, संतोष कुमार, अमरजीत ठाकुर अभिषेक ठाकुर, श्री राम तिवारी ,सुधांशु कुमार, मिथुन कुमार, विवाह देवी ,संगीता देवी, रीना देवी ,मुन्नी देवी कंचन देवी ने भी दूरी और जंगलनुमा रास्ता को लेकर चिंता जताई तथा वरीय अधिकारियों से पहल करने की मांग की हैं।

छात्र-छात्राओं के आवेदन को समाजसेवी रणविजय मिश्रा एवं अमरेंद्र तिवारी ने पीरपैंती आए शिक्षा मंत्री को देते हुए समस्या की समाधान की मांग किया है ताकि बच्चे समय पर नामांकन करवा कर पढ़ाई कर सकें।

शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में क्या कुछ कहा 

इस संबंध में बीईओ बालदेव ठाकुर ने बताया कि विभाग का आदेश है कि जिस पंचायत से बच्चे पास किए हैं। उसी पंचायत के हाई स्कूल में नामांकन करवाना है।

उन्होंने बताया कि बच्चों की सुविधा एवं उक्त विद्यालय में भूमि नहीं मिलने तथा भवन के अभाव में पंचायत में ही बुनियादी विद्यालय पचरुखी में आदर्श विद्यालय के नाम से निर्मित भवन में संचालित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुमति देने के लिए पत्र दिया गया है। आदेश प्राप्त होते ही बुनियादी विद्यालय पचरुखी में उच्च विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- 

KK Pathak: शिक्षा विभाग ने अब इस मामले में लिया एक्शन, फंस गए कई स्कूलों के हेडमास्टर

KK Pathak: शिक्षा विभाग के इस एक फैसले ने ग्रामीण छात्राओं की बढ़ाई परेशानी! अभिभावक भी मोड़ रहे मुंह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।