शिवशक्ति ज्वैलरी शॉप से हुई थी 17 किलो चांदी और 78 हजार की चोरी, पुलिस ने साले-बहनोई के खिलाफ दायर की चार्जशीट
बिहार में भागलपुर के शिवशक्ति ज्वैलरी शॉप से 17 किलो चांदी व 78 हजार रुपये की चर्चित चोरी मामले का ट्रायल जल्द शुरू होगा। पुलिस ने आरोपी रामप्रसाद साव और मुकेश कुमार के खिलाफ कोर्ट में आरोप-पत्र दायर कर दिया है। रामप्रसाद साव पहले शिवशक्ति ज्वैलरी दुकान में ही स्टाफ हुआ करता था। उसने ही साजिश रचते हुए डुप्लीकेट चाबी बनाकर मुकेश के सहयोग से चोरी को अंजाम दिया था।
By Kaushal Kishore MishraEdited By: Mohit TripathiUpdated: Tue, 08 Aug 2023 06:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Shivshakti Jewelery Shop Loot Case: बिहार में भागलपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के सोनापट्टी स्थित शिवशक्ति ज्वैलरी शॉप से 17 किलो चांदी और 78 हजार रुपये की चर्चित चोरी मामले का ट्रायल जल्द शुरू होगा। कोतवाली पुलिस ने ज्वैलरी चोरी मामले में बहनोई रामप्रसाद साव और उसके साले मुकेश कुमार के खिलाफ न्यायालय में आरोप-पत्र दायर कर दिया है।
पुलिस ने पूर्णिया के गंगेली जलालगढ निवासी रामप्रसाद साव और अररिया के मसूरिया महलगांव निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाते हुए कोर्ट में आरोप पत्र-दायर कर दिया है।
भागलपुर कोतवाली पुलिस की जांच के मुताबिक, रामप्रसाद साव पहले शिवशक्ति ज्वैलरी दुकान में ही स्टाफ हुआ करता था। उसने ही साजिश रचते हुए दुकान की डुप्लीकेट चाबी बनाकर साले मुकेश का सहयोग लेकर चोरी को अंजाम दिया था।
क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र के सांगली जिले के मूलनिवासी और
सोनापट्टी के रहने वाले उद्धव सुखदेव भारते की ज्वैलरी शॉप में तीन मार्च 2023 को चोरी हुई थी। चोरी को अंजाम दुकान की चाबी की तरह दूसरी चाबी तैयार कर चोरी को अंजाम दिया गया था।
चार मार्च को भारते ने जब अपनी दुकान पर आये, तो उन्हें सेफ से 17 किलोग्राम चांदी और 78 हजार रुपये नकदी गायब मिले।