Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: भागलपुर के रास्ते बांद्रा टर्मिनल तक चलेगी पूजा स्पेशल, सबौर स्टेशन पर रुकेगी गया-हावड़ा एक्सप्रेस

गया-हावड़ा एक्सप्रेस का अब सबौर स्टेशन पर भी ठहराव होगा। जल्द ही ट्रेन के ठहराव के लिए समय सारणी जारी की जाएगी। वहीं दूसरी ओर पर्व के समय में बाहर से लौटने वाले लोगों के लिए भागलपुर होकर बांद्रा से मालदा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। बांद्रा से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार सुबह 1100 बजे खुलेगी। जो शुक्रवार दोपहर 12 35 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 27 Sep 2024 10:43 PM (IST)
Hero Image
बांद्रा से मालदा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। गया से हावड़ा के बीच चलने वाली गया हावड़ा एक्सप्रेस का अब सबौर स्टेशन पर भी ठहराव होगा। इसको लेकर पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर द्वारा पूर्व रेलवे के डीआरएम को पत्र भेज दिया गया है। जल्द ही ट्रेन के ठहराव के लिए समय सारणी जारी की जाएगी।

वहीं, दूसरी ओर पर्व के समय में बाहर से लौटने वाले लोगों के लिए भागलपुर होकर बांद्रा से मालदा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिनकी समय सारणी की घोषणा कर दी गई है।

बांद्रा से यह ट्रेन संख्या 09027 प्रत्येक बुधवार सुबह 11:00 बजे खुलेगी। जो शुक्रवार दोपहर 12 35 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 12:45 पर मालदा के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 09028 मालदा-बांद्रा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मालदा से शाम 5:30 पर खुलेगी, जो भागलपुर रात 10:30 में पहुंचेगी। यहां से 10:40 में आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन भागलपुर के अलावा कहलगांव सुल्तानगंज जमालपुर, अभयपुर, किऊल बरौनी के रास्ते समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए बांद्रा को जाएगी।

बांद्रा से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार अक्टूबर माह में 2, 9, 16, 23 और 30 को चलेगी जबकि नवंबर माह में 6, 13, 20 और 27 को चलेगी।

वहीं, मालदा से बांद्रा जाने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार अक्टूबर माह में 5 12 19 और 26 को चलेगी। नवंबर माह में यह ट्रेन 2, 9, 16 23 और 30 को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों ओर से नौ-नौ ट्रिप लगाएगी। यह ट्रेन 20 कोच के साथ चलेगी। जिसमें दो एसी, 12 स्लीपर, चार सामान्य कोच सहित दो एसएलआर बोगी होगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें