राज्यस्तरीय क्रिकेट अंडर-17 : रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने जीता टूर्नामेंट, भागलपुर को दो रनों से हराया
पिछले दस दिनों से भागलपुर में चल रहे राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-17 प्रतियोगिता संपन्न हो गया। भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच हुए प्रतियोगिता का फाइनल काफी रोमांचक था।
By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Thu, 28 Nov 2019 06:27 PM (IST)
भागलपुर [जेएनएन]। सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में गुरुवार को संपन्न हुए राज्यस्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचकारी फाइनल में मुजफ्फरपुर ने मेजबान भागलपुर को दो रनों से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम के रवि राज मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने। भागलपुर के गेंदबाज आदर्श बेस्ट गेंदबाज व मधुबनी के अभिनव प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने।
टॉस जीतकर भागलपुर के कप्तान ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। कप्तान के इस निर्णय को भागलपुर के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 84 रनों पर ही सीमित कर दिया। इसमें वरुण ने 43 गेंदों में 28 रन, विक्रांत रंजन में 17 गेंदों में 20 रन, रविराज ने 26 गेंदों में 11 रन और प्रीयेश ने 22 गेंदों में 11 रनों का योगदान दिया। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यजीत ने चार ओवरों में 12 रन देकर चार विकेट, आर्यन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट और आदर्श ने चार ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिए।
छोटे से लक्ष्य को पूरा करने उतरी भागलपुर की टीम मुजफ्फरपुर की संयमित गेंदबाजी के सामने 20 ओवरों में जीत से तीन रन दूर छह गंवाकर 82 रन ही बना पाई। मैच का रोमांच अंतिम गेंद तक बना रहा। भागलपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सत्यम कुमार ने 31 गेंदों पर 24 रन, दीपक कुमार ने 20 गेंदों पर 12 रन और अंकुश ने 18 गेंदों पर 11 रन बनाए। मुजफ्फरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोशन ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट, अनुनय ने चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट और रविराज ने चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिए।
इससे पहले बुधवार को हुए सेमीफाइनल में भागलपुर ने कटिहार को तथा मुजफ्फरपुर ने भोजपुर को पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता 19 नवंबर से शुरू हुई थी। टूर्नामेंट में राज्य के 38 जिले की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच 20-20 ओवरों का था। फाइनल होने के साथ में भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हो गया। फाइनल मैच में मधुबनी के सुरेंद्र नारायण सिंह और पटना के मु. जसीम अहमद ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेता और उपविजेता टीम को जिला खेल अधिकारी प्रमोद यादव ने ट्रॉफी प्रदान की। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. आनंद मिश्रा, गुंजन कुमार, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, नसर आलम, नीरज कुमार राय, ब्रजेश कुमार, नवीन भूषण शर्मा, गंगेश चंद्र त्रिवेदी, प्रवीण झा, आलोक कुमार, मिथिलेश कुमार, चंद्रभूषण, रविकांत रंजन, एमए परवेज, चंद्रिका प्रसाद सिंह व कुंदन कुमार उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।