Move to Jagran APP

बिहार में गर्मी का सितम या टेक्निकल फाल्ट? भागलपुर में किशोर की जेब में फटा जीयो का मोबाइल फोन, बुरी तरह जख्मी

बिहार में इन दिनों गर्मी से लोग परेशान हैं। वहीं आगलगी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। मामले यहीं तक नहीं थमे। अब भागलपुर में एक स्मार्टफोन में विस्फोट हुआ है। यहां एक किशोर के पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन जोरदार आवाज के साथ फट गया।

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2022 06:50 AM (IST)
Hero Image
मोबाइल फोन ब्लास्ट के बाद जख्मी बच्चा। (जागरण)
संवाद सूत्र, सुल्तानगंज : हरदिन तेजी से बढ़ रहे तापमान के बीच न केवल लू से बचने का ध्यान रखें बल्की अपने साथ लेकर चल रहे मोबाइल का भी विशेष ध्यान रखें। कहीं ऐसा न हो कि आप जेब में मोबाइल लेकर चल रहे हैं और उसमें अचानक से विस्फोट हो जाए। अकबरनगर थाना क्षेत्र के खरैहिया पंचायत के बसंतपुर दास टोला में एक किशोर के पैंट की जेब में रखा मोबाइल विस्फोट कर जाने से किशोर का दायां पैर जख्मी हो गया । घटना की बाबत बताया गया कि बसंतपुर निवासी विनोद दास का 16 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार अपनी पैंट के पॉकेट में जियो कंपनी का छोटा मोबाइल रखा था। दोपहर में वह अचानक विस्फोट कर गया।

विस्फोट होने से पैंट जल गया और जांघ में भी गहरा जख्म हो गया। हालांकि, विस्फोट होने के कारणो का पता नहीं लग पाया है। वहीं हाथ की एक उंगली भी जलने से जख्मी हो गई है। उक्त किशोर का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया। घटना के संबंध में पूछे जाने पर जख्मी अंकुश के स्वजनों ने बताया कि जख्मी किशोर अंकुश जिओ का छोटा मोबाइल करीब एक साल से इस्तेमाल कर रहा था। जिस वक्त मोबाइल ब्लास्ट हुआ उस समय मोबाइल की बैटरी लगभग 40 से 50 परसेंट चार्ज था।

यह भी पढ़ें: बिहार मानवाधिकार आयोग से की गई चर्चित SHO सीपी गुप्ता के निलंबन की मांग, योगिता भयाना बोलीं- ये पहला मामला नहीं

मोबाइल की बैटरी फूली हुई नहीं थी लेकिन जिस वक्त ब्लास्ट हुआ उस समय मोबाइल थोड़ा गर्म जरूर हुआ था। जबतक बालक मोबाइल गर्म होने का कारण कुछ समझ पाता उसके पहले ही मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जिससे कि बालक का दाया पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में घायल अंकुश को निजी क्लीनिक लाया गया जहां उसका उपचार किया गया। अब परिजनों ने घर के सारे फोन एक किनारे रख दिए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।