KK Pathak: गुरुजी को मिला एक और नया टास्क! पढ़ाने के साथ करेंगे यह भी काम; विभाग के अधिकारी ने दिया निर्देश
KK Pathak News बिहार में गर्मी की छु्ट्टी में भी सभी सरकारी विद्यालय खुले हैं। शिक्षकों को लगातार विद्यालय आना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण भी कर रहे हैं। इसी बीच भागलपुर के गोराडीह में आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारी ने गुरुजी को एक और नया टास्क दे दिया।
राजनीतिक गतिविधि में शामिल शिक्षक पर कार्रवाई का निर्देश
इधर, किशनगंज के मध्य विद्यालय अंडाबाड़ी शिक्षक हसनैन आलम ठाकुरगंज प्रखंड के राजनैतिक गतिविधि में भाग लेने एवं किसी विशेष राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने संबंधित जांच प्रतिवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठाकुरगंज उपलब्ध करवाएंगे।डीईओ मोतीउर रहमान ने बताया कि 21 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा वाट्सएप के माध्यम से ठाकुरगंज प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय अंडाबाड़ी शिक्षक हसनैन आलम राजनैतिक गतिविधि में भाग लेने एवं किसी विशेष राजनैतिक दल के पक्ष में मंच से भाषण देने का वीडियो उपलब्ध कराया गया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म और फेसबुक पर उपलब्ध है।
इस वजह से संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जांच प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं। ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।ये भी पढ़ें- KK Pathak News : चुनाव या ट्रेनिंग, किसे चुने? कश्मकश में शिक्षक, केके पाठक ने दिया है ये आदेश
Bihar Teachers News : एक दर्जन शिक्षकों के लिए गुड न्यूज! वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग से मिली हरी झंडी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Bihar Teachers News : एक दर्जन शिक्षकों के लिए गुड न्यूज! वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग से मिली हरी झंडी