Move to Jagran APP

बिहार के एक छोटे से गांव से निकला Panchayat Season 2 का MLA, जानिए स्केच आर्टिस्ट पंकज झा का सफर

Panchayat Season 2 में मुख्य किरदार पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी की क्लास लगाने वाले विधायक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सीरीज के अंत तक विधायक का किरदार अदा कर रहे पंकज झा ने अपने दमदार अभिनय को कायम रखा। आखिर हैं कौन पंकज झा चलिए जानते हैं...

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 09:39 AM (IST)
Hero Image
Panchayat Season 2 में विधायक बने हैं बिहार के पंकज झा।
संवाद सूत्र, सहरसा: जिले के नवहट्टा प्रखंड के मुरादपुर गांव के रहने वाले पंकज झा एक छोटे से गांव से निकलकर वेब सीरिज में विधायक बनकर चर्चित हो चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरिज पंचायत सीजन-टू में विधायक चंद्र किशोर सिंह का अभिनय कर डंका बजाने वाले पंकज झा अपने दमदार अभिनय से लोगों को अपना लोहा मनवाया है। वे वेब सीरिज पंचायत-टू में काम करके बेहद खुश हैं। कहते है कि मैं शुरू से अपने किरदार के प्रति वफादार बने रहने की कोशिश करता हूं। जिस करेक्टर को अपनाता हूं, उसमें अपने आपको ढालने में लग जाता हूं। पंचायत-टू में भी विधायक चंद्रकिशोर सिंह का रोल काफी दमदार है। पंकज झा अपनी अभिनय क्षमता के बल पर ही पहचाने जाते हैं।

सहरसा शहर के नया बाजार में भी उनका घर है। वर्ष 1980-90 के दशक में वे सहरसा शहर में आहवान नाटय संस्था से जुडे थे। सहरसा शहर में रंगमंच में कुछ गिनती के रंगकर्मी सक्रिय थे। नुक्कड़ नाटकों के अलावा मंचीय नाटक में बतौर अभिनेता वे काम करते रहे। बीएम साह लिखित त्रिशंकु नाटक में भी उनका अभियन आज भी उनके सहकर्मी याद करते है। रंगकर्मी प्रदीप डे, अनिल पंडित कहते है कि रंगमंच से उनका लगाव गहरा है।

BFA (Bachelor of Fine Arts) की ले चुके है डिग्री

अभिनय का ककहरा अपने आसपास घटित घटनाओं से ही वे सीखकर रंगमंच को समृद्ध करने में लगे रहे। पटना के कला एवं शिल्प महाविद्यालय से बीएफए की डिग्री लेकर उन्होंने अभिनय को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाया। इसके बाद उन्होंने मुंबई नगरी के लिए कदम बढ़ा दिए । उन्हें कभी अपने काम के लिए कभी संघर्ष नहीं करना पड़ा। उनकी काबलियत ही काम उनके पास लाती थी। बीएफए की पढाई के दौरान भी उनकी स्केचिंग देश के महत्वपूर्ण पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती थी। साहित्यिक पत्रिका हंस में उनकी स्केच हर अंक में प्रकाशित होते थे। स्केच आर्टिस्ट कब अभिनय की दुनिया में आगे बढ़ता गया, इसके बारे में गांव वालों ने कभी सोचा ही नहीं था।

कई हिंदी फिल्मों में कर चुके है काम

रंगकर्मी चित्रकार पंकज झा कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके है। हिंदी फिल्म चमेली, नसीरउद्दीन साह के साथ शैडो इन द डार्कनेस, मातृभूमि, मंगल पांडेय, शहीद भूत, मथुरा सिटी आफ लव, ब्लैक बोर्ड सहित कई अन्य फिल्मों में भी अपने अभिनय का डंका बजा चुके है। आनेवाली एक और वेब सीरीज 'निर्मल पाठक की घर वापसी' के बारे में बताते हुए पंकज ने कहा कि यह भी लोगों को बहुत भाएगी। इसमें मैंने पूरी तन्मयता के साथ काम किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।