Move to Jagran APP

अपने ही थाने के हाजत में बंद किए गए दारोगाजी, अब हमेशा के लिए वर्दी भी उतर जाएगी, जानिए...

सुपौल में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल इसकी एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष और एसडीपीओ को अवर निरीक्षक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

By Abhishek KumarEdited By: Updated: Sun, 10 Jan 2021 09:52 AM (IST)
Hero Image
सुपौल में शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।
जागरण संवाददाता सुपौल। सदर थाने में पदस्थापित एक अवर निरीक्षक शराब के नशे में हंगामा मचाते पकड़े गए जिसे पुलिस ने अपने ही थाने के हाजत में बंद कर दिया है। सदर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अजय कुमार झा के बारे में एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक सुपौल को सूचना दी कि शराब पीकर आपका पदाधिकारी हंगामा कर रहा है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष और एसडीपीओ को अवर निरीक्षक को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। मेडिकल जांच में आरोप की पुष्टि हुई । एसपी के आदेशानुसार दारोगा जी अपने ही थाने के हाजत में बंद कर दिए गए ।

वहीं, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवर निरीक्षक अजय कुमार झा के निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है। पुलिस पदाधिकारियों की इस करतूत से राज्‍य में शराब तस्‍करी का अवैध करोबार कैसे रुकेगा यह शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। जिसके हाथ में शराब तस्‍करी को रोकने का जिम्‍मा है वे ही इस तरह की हरकत करने में लगे हैं। 

नहीं थम रही शराब की तस्करी

सुपौल में शराब की तस्करी नहीं थम रही है। हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो शराब तस्करी को रोकने के लिए जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, शुक्रवार की शाम शराब के नशे में हंगामा करते दारोगा की गिरफ्तारी को लेकर पूरे शहर में चर्चे होते रहे। हालांकि लोग एसपी की कार्रवाई की भी सराहना कर रहे थे। वहीं, इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि अब शराब की तस्‍करी की बड़ी खेप यानि दो हजार से अधिक लीटर जब्‍त होने पर इसकी जांच एसपी स्‍तर से कराए जाने का निर्देश दिया है। सरकार की इतनी सख्‍ती के बाद भी राज्य में पूर्ण शराब बंदी सफल नहीं हो पा रही है। यूं कहे कि शराब बंदी के बाद इसके अवैध करोबार में सबसे ज्‍याद युवाओं का भविष्‍य अंधकारमय हो रहा है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।