विक्रमशिला महोत्सव : तैयारी के लिए डीएम ने की बैठक, दो दिनों तक होगा समारोह, तिथि तय Bhagalpur News
डीडीसी के नेतृत्व में एक मुख्य कमेटी एवं स्थानीय स्तर पर तैयारी समिति गठित करने की बात डीएम ने कही। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कलाकारों के चयन की जिम्मेवारी जिला को सौंपी गई।
By Dilip ShuklaEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 03:20 PM (IST)
भागलपुर, जेएनएन। विक्रमशिला महोत्सव 29 फरवरी से शुरू होगा। यह निर्णय कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। महोत्सव दो दिन का होगा या तीन दिन का इस पर बाद में कार्यक्रम के आधार पर निर्णय लेने की बात तय हुई। बैठक में महोत्सव के उद्घाटन हेतु मुख्यमंत्री, जिला के प्रभारी मंत्री, पर्यटन मंत्री, कला संस्कृति मंत्री को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो इसके लिए सघन रूप से प्रचार अभियान चलाने, जगह-जगह होडिंग लगवाने, जागरुकता अभियान चलाने, गांगुली पार्क में बैलुन लगाने, स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों को विक्रमशिला के बारे में लगातार जानकारी देते रहने, स्कूली बच्चों के बीच निबंध, चित्रकला, मेहंदी आदि प्रतियोगिता करवाने का निर्णय लिया गया। 27 फरवरी को जागरुकता रैली निकालने की बात तय हुई।
आयोजन हेतु डीडीसी के नेतृत्व में एक मुख्य कमेटी एवं स्थानीय स्तर पर तैयारी समिति गठित करने की बात डीएम ने कही। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कलाकारों के चयन की जिम्मेवारी जिला को सौंपी गई। जर्जर एनएच को कहलगांव से विशनपुर तक मरम्मत करवाने का आदेश एनएच के अभियंता को विशनपुर से विक्रमशिला तक के पथ को मरम्मत कराने का आदेश विभाग के अभियंता को दिया गया। पेयजल, शौचालय की जिम्मेवारी पीएचईडी विभाग को दी गई।
बैठक में एसएसपी आशीष भारती, डीडीसी सुनील कुमार, कहलगांव के एसडीओ सुजय कुमार ङ्क्षसह, डीसीएलआर रवि कुमार चौहान, एसडीपीओ रेशू कृष्णा, अन्य विभागों के अधिकारी, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, जिला परिषद सदस्य शर्मीला देवी, लीना सिन्हा, सोनी कुमारी, मुखिया सुनिल पासवान, त्रिभुवन शेखर झा उर्फ बाबू झा, बबलू दीपांकर, मो अशफाक आलम, जयनाथ महतो, ललिता देवी, नासरीन प्रवीण आदि पंचायतों के मुखिया एवं इलाके के लोग मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।