Move to Jagran APP

रूट बदलकर चलेंगी ब्रह्मपुत्र मेल सहित भागलपुर रेलखंड की तीन ट्रेनें, आधा दर्जन का परिचालन रहेगा बंद

IRCTC NEWS- चार दिन तक रूट बदलकर चलेंगी ब्रह्मपुत्र मेल सहित भागलपुर रेलखंड की तीन ट्रेनें। आधा दर्जन ट्रेनों का नहीं होगा परिचालन। साहिबगंज में यार्ड आधुनिकीकरण और एनआइ वर्क के कारण ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव व रद करने का लिया गया निर्णय। देखें पूरी लिस्ट

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 11:08 PM (IST)
Hero Image
IRCTC NEWS- ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव।
जागरण संवाददाता, भागलपुर : भागलपुर-बड़हड़वा सेक्शन के आगामी 22 सितंबर से 27 तारीख तक भागलपुर-बड़हड़वा सेक्शन के साहिबगंज स्टेशन के कोचिंग यार्ड के आधुनिकीकरण और नन इंटरलाकिंग (एनआइ) का काम होगा। छह दिनों तक चलने वाले इन कार्यों के कारण ब्रह्मपुत्र मेल सहित तीन ट्रेनों के परिचालन रूट में तत्काल बदलाव किया गया है। वहीं, आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव व रद के संबंध में सोमवार को पूर्व रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर ने अधिसूचना जारी कर दी है।

ट्रेनों के परिचालन रूट व स्टापेज

1. 15657/58 दिल्ली-कामख्या ब्रह्मपुत्र मेल 23 सितंबर से 29 तारीख तक जमालपुर-मुंगेर-कटिहार होकर चलेगी। कटिहार सहित तीन स्टेशनों पर स्टापेज दिया गया है।

2. 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 23 सितंबर से 26 तारीख और 13024 गया-हावड़ा 24 से 27 तारीख तक दुर्गापुर-आसनसोल-जसीडीह-झाझा-किउल के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन को बदले रूट के इन स्टेशनों पर स्टापेज दिया गया है।

3. 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 24 सितंबर से 27 तारीख और 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 23 से 26 तारीख तक रामपुरहाट-दुमका-भागलपुर के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन का दुमका स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: बोलेरो वाले युवक ने छात्रा से छह दिनों तक लगातार किया दुष्कर्म, मांग में सिंदूर भर जंगल में छोड़ हुआ फरार

भागलपुर रेलखंड की रद ट्रेनें रद

1. 03431 SBG-जमालपुर मेमू 24.09 से 27 तारीख तक

2. 03432 जमालपुर-साहिबगंज मेमू 24.09 से 27 तारीख तक

3. 03433/34 जमालपुर-किउल मेमू 24.09 से 27 तारीख तक

4. 03037/38 साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर 24.09 से 27 तारीख तक

5. 05407 रामपुरहाट-गया पैसेंजर 24.09 से 28 तारीख तक

6. 05408 जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर 24.09 से 29 तारीख तक नहीं चलेगी।

भागलपुर में मारपीट में दो घायल 

भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ के समीप मारपीट की घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।दोनों जख्मियों को उपचार हेतु रेफरल अस्पताल में लाया गया। इसमें बिट्टू यादव के सिर में गंभीर जख्म एवं मनोज पांडेय के सर एवं शरीर में गंभीर चोट के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर उपचार हेतु भागलपुर रेफर कर दिया। जबकि दो अन्य युवक आजम एवं विकास भी चोटिल हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।