Today's market price : कपड़ा बाजार पर मंदी, पूजा सामग्रियों की डिमांड
Todays market price इस बार दुर्गा पूजा कारोना काल में आयोजित हो रहा है। मेला नहीं लगने और दूसरे जिलों से ग्राहकों के नहीं पहुंचने से कारोबार प्रभावित हो रहा है। खासकर कपड़ा व्यापारी परेशान हैं। लोग अपने घरों में पूजा पाठ के लिए पूजन सामग्री खरीद रहे हैं।
By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Mon, 19 Oct 2020 09:24 AM (IST)
भागलपुर, जेएनएन। इस बाजार दशहरा में रेडीमेड, कपड़ा, स्वर्ण, जूते-चप्पल का कारोबार भले ही फीका रहेगा। लेकिन घरों में बैठने वाले कलश और नवरात्र पर पूजा सामग्रियों की मांग खूब है। पिछले साल की तुलना में इस बार पूजा सामग्रियों की बिक्री कम नहीं होगी। दुकानदारों का मानना है कि ज्यादातर घरों में अप्रैल माह में चैत नवरात्र लोगों ने कोरोना के कारण नहीं हुआ था। इस बार लोग पूजा करने से नहीं चूक रहे हैं। लोग पूजा सामग्रियों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। लोगों ने पूजा की सामग्री की खरीदारी की।
2019 में चार करोड़ के आसपास कारोबारपूजा सामान बेचने वाले दुकानदार मनीष टिबरेवाल और देवू साह ने बताया कि वर्ष 2019 के नवरात्र आने से पहले मेवा, ड्राई फ्रूट की बिक्री तीन करोड़ से ज्यादा हुई थी। वहीं, एक करोड़ से ज्यादा का फल का कारोबार हुआ था। मनीष ने बताया कि इस बार सिर्फ मखाना, मेवा के भाव में तेजी आई है, अन्य सामानों की कीमत जस की तस है। इस बार भी पांच करोड़ से ज्यादा पूजा सामग्रियों की बिक्री होगी।
पांच करोड़ के आसपास होने की उम्मीदनवरात्र आने से पहले ही हर साल कपड़ा और रेडीमेड दुकानों में अलग-अलग डिजाइन के कपड़े दिखने लगते थे। अष्टमी तक बाजार में मेले जैसा भीड़ दिखती थी, लेकिन इस बार दशहरा को लेकर बाजार में ऐसा कुछ नहीं दिखेगा। इसके पीछे की वजह कपड़ा व्यवसायी दुर्गा पूजा पर मेला नहीं लगना और कोरोना है। दरअसल, भागलपुर शहर से बांका, मुंगेर, खगडिय़ा, नवगछिया, साहिबगंज, गोड्डा से लोग खरीदारी करने पहुंचते थे। दशहरा के मौके पर कपड़ा, ज्वेलर्स, जूता-चप्पल और प्रसाधान के सामानों की एक अरब की बिक्री होती थी। नए लेटेस्ट डिजाइन कपड़ा और रेडीमेड कपड़े 22 से 25 करोड़ के करीब मंगाए जाते थे, इस बार पांच करोड़ के आसपास नए कपड़े दुकानदारों ने मंगाए हैं।
सूखा मेवा, ड्राई फ्रूट की कीमतकाजू 750 से 800 रुपये किलोकिशमिश 250 से 300 रुपये किलोकागजी बादाम 700 से 800 रुपये किलोनारियल सूखा 150 से 200 रुपये किलोछुहाड़ा 300 से 400 रुपये किलोफलों के दामसेव - 130 से 150अनार - 140 से 170अनानस- 60 से 70 फीसकेला (चिनिया)- 30 रुपये दर्जनपूजा सामग्री के दाम
हुमाद (छोटा)- 180 से 200 रुपये किलोहुमाद (बड़ा)- 120 से 140 रुपये किलोकपूर - 60 रुपये डिब्बाअगरबत्ती - 10 रुपये से 120 रुपये पैकेटजौ- 50 रुपये किलोसुपारी- 380 से 400 रुपये किलोतिल - 120 से 140 रुपये किलोअरवा चावल - 70 से 90 रुपये किलोनारियल - 40 से 50 रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।