भागलपुर से दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जिन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है उनमें ब्रह्मपुत्र मेल और अमरनाथ एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर के रास्ते जाएगी।
By Alok Kumar MishraEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 20 Dec 2023 09:52 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। वाराणसी मंडल में छपरा और गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण, दोहरीकरण और छपरा यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य, प्री-नान-इंटरलाकिंग व नान-इंटरलाकिंग कार्य के कारण 19 दिसंबर से आठ जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।
इसके मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस, दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल सहित भागलपुर रेलखंड की कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है।
4 जनवरी तक रूट डायवर्ट
ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर के रास्ते जाएगी।
ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 24 दिसंबर तक न्यू बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
इस ट्रेन का 23 दिसंबर को रूट रहेगा डायवर्ट
ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 दिसंबर को बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट रहेगी। इसके अलावा,
ट्रेन नंबर 15626 अगरतला-देवघर साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 दिसंबर को कामाख्या-गोलपारा टाउन-बोंगईगांव के रास्ते डायवर्ट रहेगी।
वहीं, ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 20 से 26 दिसंबर तक कामाख्या-गोलपारा टाउन-बोंगईगांव के रास्ते चलेगी।
इसके अलावा, ट्रेन नंबर 12254 अंगा एक्सप्रेस को 20 दिसंबर को आसनसोल डिवीजन में 01 घंटे 15 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अमीन का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम; अब 26 से होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापनयह भी पढ़ें- पटना के पॉश इलाके में सेल्स टैक्स कमिश्नर की मां की हत्या, बदमाशों ने देर रात लूट का विरोध करने पर घोंट दिया गला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।