Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सुपौल में मार्च तक चलेगी ट्रेन

सकरी-भपटियाही के बीच रेल परिचालन मार्च, 2019 तक शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 10:45 PM (IST)
Hero Image
सुपौल में मार्च तक चलेगी ट्रेन

सुपौल । सहरसा से फारबिसगंज तथा नई रेल परियोजना के तहत सकरी-भपटियाही के बीच रेल परिचालन मार्च, 2019 तक शुरू हो जाएगा। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और कोसी के इलाके में रेलवे के हालात पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के बाद उन्होंने रेल मंत्री के हवाले से बताया कि सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर अमान परिवर्तन हर हाल में मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। कोसी नदी के रास्ते नई रेल परियोजना के तहत सकरी-सरायगढ़ के बीच भी रेल परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। बिहार सरकार के मंत्री ने इलाके की अन्य लंबित परियोनाओं की ओर भी रेलमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। मालूम हो कि 20 जनवरी 2012 को पहली बार सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर फारबिसगंज और राघोपुर रेलवे स्टेशन के बीच अमान परिवर्तन को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया। बाद में अमान परिवर्तन का काम काफी धीमा हो गया। कालक्रम में दो और मेगा ब्लॉक लिए गए और 2016 में पूरे रेलखंड पर परिचालन बंद हो गया। आज जिले में एक किलोमीटर के लिए भी रेल मार्ग चालू नहीं है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें