Move to Jagran APP

Trains in Diwali: आज बदले मार्ग से बिहार आ रही विक्रमशिला एक्‍सप्रेस, एक पाली में खुलेंगे आरक्षण काउंटर

Trains in Diwali दीपावली में विक्रमशिला एक्‍सप्रेस से बिहार आ रहे हैं तो जान लीजिए कि आज ट्रेन बदले मार्ग से आ रही है। आज व कल रेलवे के आरक्षण काउंटर एक ही पाली में खुलेंगे। हां दोनों दिन करंट बुकिंग सेवा पूर्ववत रहेगी।

By Jagran NewsEdited By: Amit AlokUpdated: Mon, 24 Oct 2022 09:00 AM (IST)
Hero Image
Trains in Diwali: विक्रमशिला एक्‍सप्रेस की फाइल तस्‍वीर।
भागलपुर, जागरण टीम। Trains in Diwali: दीपावली के दिन घर आने वालों के लिए यही काम की खबर है। दिल्‍ली (आनंद विहार टर्मिनल) से चलकर भागलपुर आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस रूट बदलकर आ रही है। दीपावली को देखते हुए सोमवार और मंगलवार को भागलपुर का रेल आरक्षण काउंटर एक ही पाली में काम करेगा। दोनों दिन करंट बुकिंग सेवा पहले की तरह बहाल रहेगी। इस बीच रविवार को भागलपुर से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय से 5:45 घंटे विलंब से अपराह्न 3:30 बजे रवाना हुई, जिससे दीपावली में घर जा रहे यात्री परेशान दिखे।

आज रूट बदलकर बिहार आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस

आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस सोमवार को रूट बदलकर भागलपुर पहुंचेगी। इससे रास्‍ते में पड़ने वाले पटना सहित सभी स्‍टेशनों के यात्री प्रभावित होंगे। दरअसल, रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर-प्रयागराज सेक्शन के रामवा में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गया। इसके कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसमें डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस भी शामिल है। पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12368 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-लखनऊ-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होकर चलाई गई है।

दिल्ली के लिए 5:45 घंटे विलंब से चली पूजा स्पेशल ट्रेन

भागलपुर से दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन (04063) अपने निर्धारित समय से 5:45 घंटे विलंब से रविवार को रवाना हुई। घंटों देरी से चलने के कारण इस ट्रेन से त्योहार पर घर लौटने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस ट्रेन के खुलने का निर्धारित समय सुबह 9:45 बजे है। इसके मद्देनजर यात्री स्टेशन पहुंच गये थे। जब ट्रेन के रवाना होने का समय आया, तब इसको अपराह्न 3:30 बजे का टाइम रिशिड्यूल कर दिया गया। इसकी वजह से यात्रियों को ट्रेन रवाना होने तक प्लेटफार्म पर ही समय बिताना पड़ा।

आज व कल एक ही पाली में खुलेंगे आरक्षण काउंटर

भागलपुर में सोमवार और मंगलवार को रेलवे का आरक्षण काउंटर एक ही पाली में काम करेगा। यानि सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक काउंटर खुले रहेंगे। 24 अक्टूबर को दिवाली और 25 अक्टूबर को काली पूजा के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि इन दोनों दिनों में करंट बुकिंग सेवा पहले की तरह बहाल रहेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।