Bhagalpur Delhi Train: भागलपुर से दिल्ली के लिए चलेंगी दो और स्पेशल ट्रेनें, टाइमिंग के साथ-साथ रूट भी जान लीजिए
त्योहारों के मद्देनजर रेलवे ने भागलपुर और दिल्ली के बीच दो नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 03413-03414 मालदा-दिल्ली स्पेशल भागलपुर होकर प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। मालदा से यह ट्रेन सुबह 10 बजे चलेगी और दिन के 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं भागलपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली 03483-03484 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से मंगलवार और शनिवार को चलेगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। हरिद्वार और पुणे के साथ ही दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेंनें चलाई जाएंगी।
03413-03414 मालदा-दिल्ली स्पेशल भागलपुर (Bhagalpur To Delhi Train) होकर प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह ट्रेन सतंबर में 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को, अक्टूबर में 03, 06,10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 तारीख को चलेगी।
वहीं, नवंबर में 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 तारीख को चलेगी। मालदा से यह ट्रेन सुबह 10 बजे चलेगी और दिन के 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। दूसरे दिन साढ़े सात बजे सुबह दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। दिल्ली से सुबह 10.30 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 3.23 बजे भागलपुर आएगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
जमालपुर, किऊ, अभयपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, कजरा, धरहरा, लखीसराय, मोकाम, हाथीदह, साहिबगंज सहित दोनों दिशाओं में ठहराव दिया गया है। 22 कोच वाली इस ट्रेन में सात द्वितीय श्रेणी, दो स्लीपर कोच भी है।
वहीं, भागलपुर और दिल्ली के बीच चलने वाली 03483-03484 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से मंगलवार और शनिवार को चलेगी। जबकि दिल्ली से बुधवार और रविवार को चलेगी। भागलपुर से यह ट्रेन सितंबर में 07, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 तारीख को, अक्टूबर में 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 तारीख को चलेगी। जबकि नवंबर में 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 तारीख को दिन के 11 बजे खुलेगी।
दूसरे दिन यह ट्रेन सुबह 7.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन सुबह साढ़े दस बजे चलेगी। दूसरे दिन यह 4.10 बजे भागलपुर आएगी। 22 कोच वाली इस ट्रेन में चार द्वितीय श्रेणी व दो स्लीपर कोच है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।