Move to Jagran APP

Train Cancelled: ध्यान दें! 9 दिसंबर से भागलपुर रेलखंड की दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, दिल्ली-हावड़ा डिवीजन पर भी दिखेगा असर

मुरराई-चतरा के बीच तीसरी लाइन बनाने को लेकर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया गया है। इस वजह से रेलवे ने 9 दिसंबर से भागलपुर रेलखंड की दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। वहीं दिल्ली और हावड़ा रेलखंड पर कोहरे ने दस्तक दे दिया है। कोहरा लगते ही ट्रेनें भी विलंब से पहुंचने लगी है। लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है।

By Alok Kumar MishraEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 07 Dec 2023 02:28 PM (IST)
Hero Image
ध्यान दें! 9 दिसंबर से भागलपुर रेलखंड की दो जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, दिल्ली-हावड़ा डिवीजन पर भी दिखेगा असर
जागरण टीम, भागलपुर/मुंगेर। मुराराई-चतरा के बीच तीसरी लाइन बनाने को लेकर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इस काम के चलते भागलपुर रेलखंड की दो जोड़ी ट्रेनों को 09 दिसंबर से 13 दिनों के लिए निरस्त किया गया है।

रेलवे के अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस 09 दिसंबर से 21 तारीख, 13032 डाउन जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 दिसंबर से 22 तारीख तक, 13023 अप हावड़ा-गया 09 दिसंबर 21 तारीख और 13024 डाउन गया-हावड़ा 10 से 22 दिसंबर तक निरस्त की गई है। इसी के साथ 16 दिसंबर को ट्रेन नंबर 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से दोपहर 2:25 पर मालदा से खुलेगी।

कोहरे का दिखने लगा असर, विलंब होने लगीं ट्रेनें

मुंगेर। दिल्ली और हावड़ा रेलखंड पर कोहरे ने दस्तक दे दिया है। कोहरा लगते ही ट्रेनें भी विलंब से पहुंचने लगी है। लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो रही है। दूसरी ओर मालदा मंडल के साहिबगंज, चत्रा और ईसीआर के दानापुर मंडलों में मेगा ब्लाक का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा। बुधवार को अप-डाउन की करीब एक दर्जन गाड़ियां घंटों विलंब से जमालपुर पहुंची हैं। इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी है।

जमालपुर स्टेशन पर घंटों विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों में ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे, ट्रेन नंबर 05407 रामपुर हाट गया तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12336 लोकमान्य भागलपुर तीन घंटे, ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर दो घंटे, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल ढाई घंटे, ट्रेन नंबर 13015 कविगुरू एक घंटा, ट्रेन नंबर 03616 गया जमालपुर एक घंटा, ट्रेन नंबर 03436 आनंदविहार मालदा पांच घंटे, ट्रेन नंबर 05415 साहिबगंज जमालपुर साढ़े चार घंटे, ट्रेन नंबर 13031 हावड़ा जयनगर शामिल है।

ये भी पढ़ें- Bihar News : बिहार में बदल रही 'शिक्षा' की सूरत, प्ले स्कूल की तर्ज पर बन रहे नए आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चे खेल-खेल में करेंगे पढ़ाई

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहा में सियासी भूचाल, दिग्गज जेडीयू सांसद खुलकर कर रहे BJP का समर्थन, अमित शाह के बयान को ठहराया सही

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।