भागलपुर से दिल्ली व सूरत जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज! चलेगी कुल 5 समर स्पेशल ट्रेन; देखें रूट और टाइम टेबल
Summer Special Train Bihar रेलवे भागलपुर से नई दिल्ली उधना (सूरत) और मालदा टाउन के लिए भागलपुर होकर दो और समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। भागलपुर से होकर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर अब पांच हो जाएगी। समर स्पेशल की बुकिंग अब पीआरएस और ऑनलाइन दोनो माध्यम से कराई जा सकती है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से उधना (सूरत), भागलपुर से नई दिल्ली और मालदा टाउन-नई दिल्ली के अलावा, भागलपुर होकर दो और समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसकी घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही भागलपुर होकर चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। इससे साहिबगंज-भागलपुर-किऊल रेलखंड के यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी।
गर्मी की छुट्टी में बाहर जाने वालों को कंफर्म टिकट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। समर स्पेशल की बुकिंग अब पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से भी कराई जा सकती है।
उधना जंक्शन-मालदा टाउन समर स्पेशल
09011 उधना जंक्शन-मालदा टाउन समर स्पेशल 12 अप्रैल को 10:30 बजे उधना जंक्शन से रवाना होगी (एक ट्रिप) और तीसरे दिन 9:30 बजे सुबह मालदा टाउन पहुंचेगी।09012 मालदा टाउन-उधना जंक्शन समर स्पेशल 15 अप्रैल को सुबह 9:05 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी (एक ट्रिप) और तीसरे दिन दोपहर 1:20 बजे उधना जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे।
मालदा टाउन-आनंद विहार समर स्पेशल
वहीं, 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार समर स्पेशल 15 अप्रैल और 24 जून के बीच प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी (11 ट्रिप) और दोपहर 2:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
अगले दिन और 03436 आनंद विहार– मालदा टाउन समर स्पेशल 16 तारीख और 25 जून (11 ट्रिप) के बीच प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित आवास होंगे। भागलपुर-उधना स्पेशल में 1800 अतिरिक्त बर्थ की व्यवस्था की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।