UP Paper Leak: प्रयागराज के संदीप प्रजापति गिरोह से जुड़े हैं भागलपुर से धरे गए सिपाही के तार, सामने आई कई चौंकाने वाली सच्चाई
यूपी एसटीएफ के हाथों 29 फरवरी को गिरफ्तार बिहार के नवगछिया जेल में तैनात सिपाही नीरज शर्मा के तार प्रयागराज के संदीप प्रजापति गिरोह से जुड़े हैं। उसकी गिरफ्तारी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में हुई है। नीरज शर्मा के मोबाइल के सीडीआर एवं व्हाट्सएप चैटिंग के जो साक्ष्य मिले हैं उसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ के हाथों 29 फरवरी को गिरफ्तार नवगछिया जेल में तैनात सिपाही नीरज शर्मा के तार प्रयागराज के संदीप प्रजापति गिरोह से जुड़े हैं। प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आ रही है। उसकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करने के मामले में हुई है।
पूछताछ के दौरान नीरज शर्मा के मोबाइल के सीडीआर एवं व्हाट्सएप चैटिंग के जो साक्ष्य मिले हैं, उसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई है।
नीरज के संपर्क में बरौनी, गढ़हरा, मुजफ्फरपुर, बांका, भागलपुर और नवगछिया के कई साल्वर और एजेंट हैं। इनमें बांका के रजौन, चापरकोल्हत्था, पदमपुर, बामदेव, जगदीशपुर आदि के साल्वर-एजेंट शामिल हैं।
नीरज से बरौनी-गढ़हरा और मुजफ्फरपुर में तैनात तीन रेलकर्मी के होने की भी बात जांच में सामने आ रही है। नीरज बेतिया के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झखड़ा गांव का रहने वाला है। बांका जेल में तैनाती काल में वह रजौन, पदमपुर, चापरकोल्हत्था गांव के कई एजेंटों के संपर्क में आया था।
पूछताछ के दौरान यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में 12 अभ्यर्थियों से कुल 24 लाख लेने और भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया सहित कई इलाकों के छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की सौदेबाजी की भी बात सामने आ रही है।
यूपी की सिपाही पेपर लीक में सक्रिय थे पूर्वी बिहार के सॉल्वर
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की 17 फरवरी को हुई सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने के प्रयास में पूर्वी बिहार के कई साल्वर भी सक्रिय थे। यूपी की एसटीएफ और पुलिस की सतर्कता ने हालांकि सक्रिय साल्वर गिरोह के मंसूबों पर आंशिक तौर पर पानी फेर दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।