Move to Jagran APP

Bhagalpur News: 29 साल पुराने केस में अब हुआ एक्शन, कटिहार के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी समेत 3 के खिलाफ वारंट जारी

Bihar News In Hindi कटिहार नगर थाने में 1995 के रिश्वत केस में तीन आरोपितों - केएम सिन्हा मांगा कच्छप और रामचंद्र सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। विशेष निगरानी न्यायाधीश ने एसपी को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश दिया। आरोपित लगातार सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे हैं जिससे केस में निर्णय अटका है।

By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:26 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। कटिहार नगर थाने में 1995 में दर्ज रिश्वत से जुड़े केस संख्या 36-1995 में कटिहार के तत्कालीन सहायक आपूर्ति पदाधिकारी केएम सिन्हा, तत्कालीन पणन पदाधिकारी मांगा कच्छप व तत्कालीन सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

विशेष निगरानी न्यायाधीश सुदेश श्रीवास्तव की अदालत ने कटिहार के एसपी को उन तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश दिया है। इस संबंध में न्यायालय से जारी वारंट कटिहार एसपी को भेज दिया गया है।

29 साल पुराने रिश्वत के केस में तीनों आरोपित न्यायालय की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। लगातार उनके उपस्थित नहीं होने के कारण केस में निर्णय अटका पड़ा है।

न्यायालय में उन्हें उपस्थित कराने को लेकर अभियोजन पक्ष ने पूर्व की तिथियों में कई बार कोशिशें कीं, लेकिन अबतक आरोपित उपस्थित नहीं हुए। विशेष निगरानी न्यायालय ने उन्हें उपस्थित कराने के लिए कटिहार एसपी को वारंट की कापी भेज दी है। ताकि समय पर आरोपितों को न्यायालय में उपस्थित कराया जा सके।

केएम सिन्हा छपरा के, मोंगा कच्छप हजारीबाग, तो रामचंद्र सिंह कटिहार के

अभियोजन पक्ष ने तीनों फरार आरोपितों के स्थायी पते की भी जानकारी पता कर उसे वारंट में समाहित किया है ताकि पुलिस को उन तक पहुंचने में खास मशक्कत का सामना ना करना पड़े।

आरोपितों में केएम सिन्हा छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर मोंगा कच्छप झारखंड के हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र स्थित हुडहुल पतरातू और रामचंद्र सिंह ऑफिसर्स कॉलेनी कटिहार के रहने वाले हैं।

वायरल वीडियो मामले में चौकीदार पर केस दर्ज

दूसरी तरफ, एक मामले की बात करें तो सहरसा में महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा में कार्तिक पूर्णिमा मेला के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वर्दी में बाला के साथ चौकीदार के नृत्य का वीडियो वायरल होने पर महिषी थानाध्यक्ष द्वारा केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बलुआहा में आयोजित तीन दिवसीय मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित करने की अनुमति अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा मेला कमेटी द्वारा ली गई थी।

मेला के अंतिम दिन देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का नृत्य का आयोजन मेला समिति द्वारा किया गया। इसी दौरान वार बालाओं के साथ आने ड्यूटी बलुआहा महाल के चौकीदार विजय पासवान वार बालाओं के साथ मंच पर डांस करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हालांकि, जागरण इस वायरल वीडियो का सत्यापन नहीं करती है। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ,मेला कमेटी के आयोजक जयजय पासवान सहित अन्य केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Mukesh Sahani: उधर झारखंड में चुनाव इधर मुकेश सहनी के बयान से सियासी भूचाल, विधायकों के खरीदने को लेकर दिया बयान

Samastipur News: समस्तीपुर में ये क्या चल रहा? न नक्शा पास, न NOC, धड़ल्ले से गंडक किनारे हो रहा अवैध निर्माण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।