Bhagalpur News: 29 साल पुराने केस में अब हुआ एक्शन, कटिहार के सहायक आपूर्ति पदाधिकारी समेत 3 के खिलाफ वारंट जारी
Bihar News In Hindi कटिहार नगर थाने में 1995 के रिश्वत केस में तीन आरोपितों - केएम सिन्हा मांगा कच्छप और रामचंद्र सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। विशेष निगरानी न्यायाधीश ने एसपी को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश दिया। आरोपित लगातार सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे हैं जिससे केस में निर्णय अटका है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। कटिहार नगर थाने में 1995 में दर्ज रिश्वत से जुड़े केस संख्या 36-1995 में कटिहार के तत्कालीन सहायक आपूर्ति पदाधिकारी केएम सिन्हा, तत्कालीन पणन पदाधिकारी मांगा कच्छप व तत्कालीन सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रामचंद्र सिंह पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
विशेष निगरानी न्यायाधीश सुदेश श्रीवास्तव की अदालत ने कटिहार के एसपी को उन तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश दिया है। इस संबंध में न्यायालय से जारी वारंट कटिहार एसपी को भेज दिया गया है।
29 साल पुराने रिश्वत के केस में तीनों आरोपित न्यायालय की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। लगातार उनके उपस्थित नहीं होने के कारण केस में निर्णय अटका पड़ा है।
न्यायालय में उन्हें उपस्थित कराने को लेकर अभियोजन पक्ष ने पूर्व की तिथियों में कई बार कोशिशें कीं, लेकिन अबतक आरोपित उपस्थित नहीं हुए। विशेष निगरानी न्यायालय ने उन्हें उपस्थित कराने के लिए कटिहार एसपी को वारंट की कापी भेज दी है। ताकि समय पर आरोपितों को न्यायालय में उपस्थित कराया जा सके।
केएम सिन्हा छपरा के, मोंगा कच्छप हजारीबाग, तो रामचंद्र सिंह कटिहार के
अभियोजन पक्ष ने तीनों फरार आरोपितों के स्थायी पते की भी जानकारी पता कर उसे वारंट में समाहित किया है ताकि पुलिस को उन तक पहुंचने में खास मशक्कत का सामना ना करना पड़े।आरोपितों में केएम सिन्हा छपरा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर मोंगा कच्छप झारखंड के हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र स्थित हुडहुल पतरातू और रामचंद्र सिंह ऑफिसर्स कॉलेनी कटिहार के रहने वाले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।