Move to Jagran APP

Indian Railway: रेलवे ने कसी कमर! अब गर्मी में पानी के लिए नहीं तरसेंगे यात्री, उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

गर्मी शुरू होते ही पानी की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए रेलवे ने सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में ठंडा पानी की आपूर्ति और पानी की किल्लत को दूर करने के लिए भागलपुर स्टेशन पर वाटर कूलर लगाने का फैसला किया गया है। फिलहाल इस स्टेशन पर एक ही वाटर कूलर उपलब्ध हैं।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 15 Apr 2024 03:01 PM (IST)
Hero Image
विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्रियों के बीच पानी का वितरण करते संस्था के लोग (फोटो- जागरण)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। गर्मी में यात्रियों को ठंडा पानी की आपूर्ति और पानी संकट को दूर करने के लिए भागलपुर स्टेशन पर और वाटर कूलर लगाए जाएंगे।

वर्तमान में इस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ठंडा पानी के लिए एक वाटर कूलर की व्यवस्था है, जबकि प्रतिदिन 35-40 हजार यात्री यहां उतरते और ट्रेन में चढ़ते हैं।

ऐसी स्थिति में एक वाटर कूलर होने से बोतल में ठंडा पानी भरने के लिए भीड़ लगने लगी है। इधर, रविवार को रेलवे कर्मियों के सहयोग से गंगा संस्था नामक एनजीओ की ओर से भागलपुर स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस के जेनरल कोच के यात्रियों के बीच ठंडा पानी (बोतल बंद पानी) का वितरण किया गया।

अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था की जा रही- PRA

मलादा मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि गर्मी में पेयजल की समस्या खड़ी नहीं हो। इसके लिए जल्द ही और वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति की भी व्यवस्था की जा रही है।

पानी की नियमित आपूर्ति के लिए स्थानीय रेलवे कर्मियों को निगरानी रखने और किसी तरह की समस्या का त्वरित निदान करने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भागलपुर सहित इस रेलखंड के किसी भी स्टेशन पर पानी की समस्या नहीं है।

ये भी पढ़ें- 

बिहार के लिए रेलवे की गुड न्यूज! दिल्ली से इन रूटों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यूपी के इन स्टेशनों पर रूकेंगी

CM योगी का लालू यादव पर डायरेक्ट अटैक, बिहार में बोले- ऐसे लोगों को मैंने ठंडा कर दिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।