Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IAS राहुल कुमार ने दुष्कर्म और Cyber Bullying पर जो बात कही, वो हर एक पिता-भाई और पति को पढ़नी चाहिए, क्योंकि...

IAS राहुल कुमार- पूर्णिया डीएम और Champions of Change ने आज जो लिखा उसे हर एक पिता भाई और पति को पढ़ना और समझना चाहिए। डीएम ने Cyber Bullying के एक ताजा वाकये का उदाहरण देते हुए समाज को एक संदेश दिया है। पढ़ें...

By Shivam BajpaiEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2022 08:24 PM (IST)
Hero Image
IAS राहुल कुमार बोले- कोई भी परिवार वैसा नहीं होता, इज्जत के डर से...

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: जिले के डीएम IAS राहुल कुमार ने ट्विटर के माध्यम से दुष्कर्म पीड़ित को ब्लैकमेल करने वाले मामलों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। ट्वीट में उन्होंने पीड़ित परिवार से जुड़ा वाकया बयां किया। डीएम ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। इसलिए सजग और सचेत रहे, हां जुर्म के खिलाफ आवाज इसलिए नहीं उठाना कि इज्जत चली जाएगी। ये गलत है, अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने जैसा ही है। चलिए पढ़ते हैं डीएम का संदेश...

मामला एक पूर्व के ब्वाय फ्रेंड द्वारा युवती व उसके परिवार को ब्लैकमेल करने का है। दरअसल कुछ वर्ष पूर्व लड़की का उस लड़के से दोस्ती थी। इस दौरान वीडियो चैट का वीडियो लड़के ने तैयार कर लिया था। अब इस जरिए लगातार लड़की व उसके परिवार को ब्लैकमेल कर रहा था। साथ ही वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस पीड़ा से परेशान पिता न्याय की उम्मीद लिए जिलाधिकारी के पास पहुंचे।


डीएम का ट्वीट

आईएएस राहुल कुमार ने लिखा, 'आज शाम कार्यालय में एक व्यक्ति से मुलाक़ात हुई। उन्होंने बहुत परेशानी की हालत में बताया कि उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी ने पुरानी वीडियो चैट की रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर पूरे परिवार को परेशान कर रखा है। यहाँ तक की उसने वह वीडियो उन्हें (लड़की के पिता को) भी भेज दी। उन्होंने रोते हुए कहा कि हमारा परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं है और हमारी इज्जत चली जाएगी। मेरे साथ बैठे पुलिस अधीक्षक ने उनसे उस लड़के की डिटेल्स लीं। वह लड़का किसी और जिले का रहने वाला है। हमने उन्हें शीघ्र और सख़्त क़ानूनी कार्रवाई का यक़ीन दिलाया। पर, साथ ही एक और बात उन्हें बतायी।'

क्या बताया...

डीएम ने आगे लिखा, 'मैंने उन्हें कहा कि कोई भी परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं होता और ऐसी घटना किसी के साथ हो सकती है इसलिए सबसे पहले इज़्ज़त जाने के भय को दिल से निकालना होगा। फिर सोचा कि इज़्ज़त की पूरी अवधारणा कितनी पितृसत्तात्मक (patriarchal) है और कैसे इज़्ज़त का पूरा बोझ (इस मामले में) आरोपी की जगह पीड़ित पर आ जाता है। विडम्बना यह है कि पितृसत्ता स्त्रियों के साथ-साथ पुरुषों को भी अपना शिकार बना लेती है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'वह पिता अपनी बेटी के साथ हो रहे अपराध पर यथोचित प्रतिक्रिया देने की जगह समाज में इज़्ज़त को लेकर बेबस और लाचार नज़र आ रहा था। ख़ैर, cyber bullying को बर्दाश्त न करें। आपकी चुप्पी आपकी ‘इज़्ज़त’ बचाए न बचाए, ऐसे आपराधिक तत्वों की हिम्मत ज़रूर बढ़ा देती है।'

डीएम राहुल कुमार के इस ट्वीट की सराहना हर वर्ग के लोग कर रहे हैं। वे कोट रिकोट करते हुए लिख रहे हैं कि हर किसी को डीएम के इस थ्रेड को पढ़ना चाहिए। रोहित नाम के एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा, 'बेटी का पिता हूं इसलिए सुझाव है कि सभी पिता, भाई और पतियों को राहुल कुमार ने जो लिखा है उसे पढ़ना और समझना चाहिए।'

इधर, डीएम ने ये भी जानकारी दी कि उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। कौन हैं डीएम राहुल कुमार? पढ़ें उनके बारे में दिलचस्प बात- Champions of Change हैं IAS राहुल कुमार, पूर्णिया में रंग ला रहा उनका किताब दान अभियान, 10 साल में पेश की कई नजीर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर