Bihar Crime News बिहार के भागलपुर में मिरहट्टी गांव की एक विवाहिता ने पति के इशारे पर ससुराल पर मारपीट करने और बच्चों के साथ घर से निकालने का आरोप लगाया। पीड़िता ने सुल्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विवाहिता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उसका पति दिल्ली में काम करने के दौरान वहां दूसरी शादी कर ली है।
संवाद सूत्र, सुल्तानगंज। भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव की एक विवाहिता ने पति के इशारे पर ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करने और बच्चों के साथ घर से बाहर कर देने के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
विवाहिता ने बताया कि उसका पति दिल्ली में काम करने के दौरान वहां दूसरी शादी कर ली है। मुझे पति से 10 एवं 3 वर्षीय दो पुत्र हैं।
पीड़िता ने बताया कि बीते 3 वर्ष से पति मुझे अपने पास नहीं रखना चाहते हैं। वह बार-बार मेरे साथ मारपीट करते रहते हैं। मेरे व बच्चों के खाने-पीने व अन्य जरूरी खर्च भी नहीं दे रहे हैं।
ससुरालवालों ने घसीटकर बाहर निकाला
पीड़िता ने आगे कहा कि पति के साथ-साथ ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं। 19 अप्रैल को ससुराल के लोग मुझे घसीट कर मेरे दोनों बेटा के साथ मुझे गेट से बाहर कर गेट लगा लिया। मायके पक्ष के लोग उन्हें समझाने आए तो उन्हें भी धक्कामुक्की कर भगा दिया गया।
पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से की शिकायत
महिला ने थाने में पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि दोबारा वहां जाने पर वे लोग मुझे घर घुसने नहीं दे रहे हैं। उसकी शिकायत पर सुल्तानगंज थाने की पुलिस महिला एवं उसके बच्चों को साथ लेकर उसे ससुराल पहुंचाने के लिए गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।