Move to Jagran APP

हैलो...शादीशुदा हो या कुंवारी! भागलपुर में एक दर्जन महिला पुलिसकर्मी Video Call से परेशान, रात में करता है तंग

भागलपुर में एक दर्जन महिला पुलिसकर्मी हर रात आने वाली वीडियो कॉल से तंग आ चुकी हैं। कॉलर पूछता है तुम अभी कहां हो। फिर बोलता है मैं वीडियो कॉल कर रहा हूं। कॉल रिसीव करो नहीं तो तुम्हारी ड्यूटी ऐसी जगह लगा देंगे कि ड्यूटी करते-करते परेशान हो जाओगी।

By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sat, 03 Jun 2023 08:21 AM (IST)
Hero Image
भागलपुर में एक दर्जन महिला पुलिसकर्मी Video Call से परेशान, कॉलर खुद को सार्जेंट मेजर बताकर करता है अश्लील बातें
भागलपुर, कौशल किशोर मिश्र। भागलपुर में महिला पुलिसकर्मी वीडियो कॉल से परेशान है। कॉल करने वाला खुद को पुलिस केंद्र का प्रचारी प्रवर (सार्जेंट मेजर) बताते हुए सबसे पहले पूछता है, शादीशुदा हो या कुंवारी। फिर चेहरा दिखाने को कहता है। इसके बाद अश्लील बातें करना शुरू कर देता है। यदि वीडियो कॉल कट गया तो बार-बार करता रिंग कर परेशान करता है।

करीब एक दर्जन महिला महिला पुलिसकर्मी हर रात आने वाली वीडियो कॉल से तंग आ चुकी हैं। सबसे पहले इशाकचक थाने की महिला पुलिसकर्मियों ने मुकदमा दर्ज कराया। मामला जैसे ही उजागर हुआ तो कोतवाली थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने भी कहा कि इस तरह की वीडियो कॉल से वे भी परेशान हैं। शुक्रवार की देर रात वहां भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल, कुछ दिनों से महिला पुलिसकर्मियों को पहले ऑडियो फोन आता है। कॉल रीसिव होते ही शख्स पूछता है, ड्यूटी कहां लगी है। तुम अभी कहां हो। महिला सिपाही ने जवाब दिया फलां थाने में हैं। फिर बोलता है, मैं वीडियो कॉल कर रहा हूं। कॉल रिसीव करो। नहीं तो तुम्हारी ड्यूटी ऐसी जगह लगा देंगे कि रात-दिन ड्यूटी करते-करते परेशान हो जाओगी।

हैरानी की बात यह है कि वीडियो कॉल पर आरोपित पूछता है कि शादीशुदा हो या कुंवारी। यदि किसी महिला सिपाही ने कहा शादीशुदा हूं, इस पर गाली-गलौज करने लगता है। कुंवारी बताने वाली महिला पुलिसकर्मियों को वीडियो कॉल कर अश्लील इशारा कर मिलने बुलाता है। लगभग सभी महिला पुलिसकर्मियों से बात करने का तरीक एक ही रहता है।

कैसे खुला मामला

एक महिला सिपाही को फोन आया। महिला ने जैसे ही कहा कि वह विवाहित और दो बच्चों की मां है। इसपर कॉल करने वाले ने गालियां देकर फोन कट कर दिया। जब महिला सिपाही ने इस घटना का जिक्र सहकर्मी महिला पुलिस से किया तो वह सकपका गई। उसने बताया कि उसके पास भी ऐसा कॉल आया था।

इसी तरह तीसरी, चौथी, पांचवीं, छठी और एक दर्जन से अधिक महिला सिपाहियों ने इसी तरह वीडियो कॉल आने की बात कही। धीरे-धीरे मामला पुलिस के आला अफसरों तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस कॉल करने वाले की खोज में जुटी

इशाकचक और कोतवाली पुलिस की छानबीन में मोबाइल सिम धारक की पहचान करने में जुटी है। वैसे पुलिस इस बात से परेशान है कि काल करने वाले पास महिला पुलिसकर्मियों का फोन नंबर कैसे मिला। महिला पुलिस कर्मी किसके फोन को रिसीव करेंगी उसे बखूबी पता है। इसलिए वह पुलिस अफसर बनकर फोन कर रहा है। भागलपुर में इस तरह की घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने अन्य जिलों में भी संपर्क किया। पता चला कि औरंगाबाद, सीतामढ़ी, गया, पटना, नालंदा में इस तरह की घटनाएं हो चुकी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।