World bicycle day: बदला लाइफ स्टाइल, आम हो या खास, सभी को पंसद साइकिल की सवारी, जानिए... कितने बिके साइकिल
World bicycle day कोरोना मोटपा मधुमेह से निजात के लिए साइकिल की सवारी जरूरी। कोरोना काल में युवा से अधेड़ तक चला रहे साइकिल। 300 से 400 के करीब बिकती है जिले में हर दिन साइकिलें। 04 हजार से 80 हजार कीमत की साइकिलें है बाजार में उपलब्ध।
By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 08:04 AM (IST)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। World bicycle day: पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने खानपान से लेकर पहनवा तक का लाइफ स्टाइल बदल दिया है। लोग महंगे-महंगे बाइक और कार खरीद रहे हैं, इसके बावजूद साइकिल की उपयोगिता बरकरार है। आम हो या खास। बच्चे हों या बुजुर्ग, महिला या पुरुष सभी को साइकिल की सवारी करना पसंद है। इस कोरोना काल में साइकिल का प्रचलन बढ़ा है। शरीर को स्वस्थ्य रखने और इम्युनिटी के लिहाज से लोग साइकिल की सवारी कर रहे हैं। जिले में निबंधित और गैर निबंधित मिलाकर साइकिल की करीब 100 दुकानें हैं। इसमें से 50 के आसपास शहर में दुकानों की संख्या है। लॉकडाउन में भले ही करीब एक माह से दुकानें बंद हैं। ऐसे अमूूमन हर दुकानों से आठ से 10 साइकिलों की बिक्री होती है। विश्व साइकिल दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को 50 छोटी-बड़ी और गियर वाली साइकिलें बिकी।
10 वर्षों में दोगुनी हुई कीमत
भागलपुर न्यू साइकिल स्टोर के संचालक चरणजीत सिंह ने बताया कि जिले में साइकिल की डिमांड खूब है। 10 वर्षों में साइकिल की कीमत में दोगुने का इजाफा हुआ है। विगत आठ से नौ माह के दरम्यान छोटे बच्चे काे छोड़कर हर साइकिल की कीमत में एक हजार रुपये तक इजाफा हुआ है। भागलपुर शहर में ग्राहकों की हर पसंदीदा साइकिलें उपलब्ध है। लॉकडाउन में दुकानें बंद होेने के कारण थोड़ी परेशानी जरूर हुई। बुधवार को साइकिल दिवस पर साइकिलों की बिक्री हुई।
साइकिल दिवस के पहले खुलीं दुकानें, मिली राहतलॉकडाउन तीन तक करीब एक माह जिले में साइकिलों की दुकानें बंद थी। लॉकडाउन-चार में दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया। विश्व साइकिल दिवस के दिन पहले दुकानें खुलीं तो ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों ने राहत ली। कई लोगों ने पहले से ही साइकिलें बुक कर रखी थी। ऐसे में बुधवार को साइकिलों की डिलीवरी की गई। साइकिल के बड़े कारोबारी ने बताया कि उनके पास गियर वाली साइकिल कई मॉडल में है। गियर वाली साइकिल की कीमत चार हजार से 80 हजार है।