Move to Jagran APP

Learning Driving License के लिए घर बैठे दे सकेंगे टेस्ट, इस महीने से शुरू हो जाएगी योजना

लर्निंग और परमानेंट ड्राइविग लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। सारथी पोर्टल पर आधार नंबर डालते ही आवेदक का नाम पता व मोबाइल नंबर अंकित हो जाएगा। ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद ओटीपी के साथ ऑनलाइन परीक्षा की तिथि आ जाएगी। जिसके बाद आवेदक घर बैठकर ही टेस्ट दे सकेंगे।

By Alok Kumar Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 08 May 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
Learning Driving License के लिए घर बैठे दे सकेंगे टेस्ट, इस महीने से शुरू हो जाएगी योजना
जागरण संवाददाता, भागलपुर। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (अस्थाई डीएल) के लिए अब लोगों को जिला परिवहन विभाग (डीटीओ) का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आवेदक घर बैठे ही टेस्ट दे सकेंगे। जुलाई से यह व्यवस्था भागलपुर सहित अन्य जिलों में लागू हो जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने से समय की बचत तो होगी ही, दलालों से भी छुटकारा मिल जाएगा।

कैसे दे सकेंगे टेस्ट?

आवेदकों को सारथी सॉफ्टवेयर साइट से जुड़ने के बाद अपना आधार लिंक करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा कर कंप्यूटर पर परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सफल होने पर लाइसेंस खुद भी अपलोड कर सकेंगे।

आवेदन करने के बाद मिलेगी ऑनलाइन परीक्षा की तिथि

लर्निंग और परमानेंट ड्राइविग लाइसेंस के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए। सारथी पोर्टल पर आधार नंबर डालते ही आवेदक का नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित हो जाएगा।

ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के साथ ऑनलाइन परीक्षा की तिथि आ जाएगी। जिसके बाद आवेदक घर बैठकर ही टेस्ट दे सकेंगे। पास होने के बाद लर्निंग भी घर बैठे ही मिल जाएगा, लेकिन टेस्ट देते समय कैमरे में अगर अन्य व्यक्ति की हलचल दिखी या नकल का अहसास हुआ तो टेस्ट में कंप्यूटर स्वत: फेल कर देगा।

टेस्ट देने से पहले वीडियो देख ले सकेंगे जानकारी

घर बैठे लर्निंग डीएल के टेस्ट के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। परिवहन विभाग सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन टेस्ट देने के सरल तरीके उपलब्ध कराएगा। पोर्टल पर हर स्टेप पर अगले चरण की जानकारी दी जाएगी।

टेस्ट देने से पहले यातायात नियमों से जुड़ा एक ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध रहेगा। जिसे देखकर टेस्ट के बारे में प्रारंभिक जानकारी ली जा सकती है। टेस्ट के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की भी पूरी जानकारी रहेगी।

मसलन कौन सा चिह्न सड़क पर किस कारण प्रयोग होता है, बाएं मुड़ने के लिए कौन सा चिह्न है, रेलवे फाटक, विद्यालय, एम्बुलेंस, वाहन की स्पीड कितनी होनी चाहिए। टेस्ट देते समय तय समय में ही उत्तर देने होंगे।

आचार संहिता खत्म होने के बाद सरकार की हरी झंडी मिलने पर इस योजना को लागू किया जाएगा। इसके बाद लर्निंग डीएल का टेस्ट कार्यालय से नहीं बल्कि घर से ही लोग दे सकेंगे। - निशांत कुमार, एमवीआई

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: देवी और कुमारी के चक्कर में फंसी नौकरी, लग गया फर्जी ​शिक्षक का तमगा

ये भी पढ़ें- Bihar Sand Mining: 5 जिलों के बालू घाटों से अब तक शुरू नहीं हुआ खनन, सरकार ने दिया 1 हफ्ते का अल्टीमेटम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।