जवानी में भरा था नौकरी के लिए फॉर्म, बुढ़ापे में मिली खुशखबरी; दादा बनने की उम्र में लगाएंगे दौड़
भोजपुर जिले के दो अभ्यर्थियों ने 18 साल पहले होम गार्ड जवानों के पद पर भर्ती के लिए फॉर्म भरा था। अब दोंनों में से एक अभ्यर्थी की उम्र 51 साल है और एक की उम्र 47 साल है। फॉर्म भरने के समय दोनों अभ्यर्थी जवानी की अवस्था में थे लेकिन अब दोनों बुढापे की दहलीज पर हैं। अब जाकर दोनों की नौकरी के लिए शारीरिक जांच की प्रक्रिया होगी।
दीपक, आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के राजनाथ एवं दुर्योधन ने 18 साल पहले जब होमगार्ड का फॉर्म भरा था, तो युवा थे और रोज दौड़ की प्रैक्टिस करते थे।
अब उनकी उम्र बढ़कर 51 वर्ष के आसपास हो गई है, तब जाकर बहाली के लिए शारीरिक जांच की प्रक्रिया शुरू हुई है। इसी तरह सुधाकर चौबे नौकरी के लिए फॉर्म भरने के समय 28 वर्ष के आसपास थे।अब उनकी उम्र 47 वर्ष के आसपास हो गई है। ऐसे ही कई अधिकांश अभ्यर्थी है, जो अब पापा या फिर कहें तो कुछ दादा बनने की उम्र में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा से गुजरेंगे।
दो सितंबर से 10 सितंबर तक होगी परीक्षा
दरअसल, फॉर्म भरने के करीब 18 वर्ष बाद 301 पदों पर दो सितंबर से होमगार्ड जवानों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शुरू होने जा रही है, जो 10 सितंबर तक चलेगी।नवीन पुलिस केंद्र, आरा में दो पालियों में जांच परीक्षा ली जाएगी। चयन समिति का गठन कर दिया गया है। विज्ञापन संख्या-01/2006 के आलोक में यह बहाली प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें अधिकांश वैसे अभ्यर्थी है, जिन्होंने युवा अवस्था में नौकरी लिए फॉर्म भरा था।
21724 अभ्यर्थियों ने जमा किया था फॉर्म
गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए वर्ष 2006 में विज्ञापन निकाला था। करीब 21724 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किए थे। लेकिन, कुछ विभागीय कारणों से भर्ती प्रक्रिया टल गई थी।जिसे लेकर फॉर्म भरने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। करीब डेढ़ दशक के लंबे इंतजार के बाद रिक्त भर्तियों के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की जानी है।
दक्षता परीक्षा की पहली पाली सुबह आठ बजे तक दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। इससे पूर्व गृह रक्षा वाहिनी में 220 पदों के लिए विज्ञापन संख्या 2011 की बहाली 2022 में हुई थी।
Bihar Politics: CM नीतीश से मिले जीतन राम मांझी, उपचुनाव वाली सीटों के अलावा कई मुद्दों पर हुई चर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कई अभ्यर्थियों का गुम हो चुका है पावती रसीद
करीब अठारह वर्ष बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के कारण कई ऐसे अभ्यर्थी है, जिनका फॉर्म भरने के समय मिला पावती रसीद गुम हो चुका है। क्यों वे आस छोड़ चुके थे। ऐसे में वे अब होमगार्ड कार्यालय के चक्कर काट रहे है। गृह रक्षा चयन सिमिति ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पावती रसीद एवं तीन स्टांप साइज का फोटो के साथ आने का निर्देश दिया है।किस तिथि को किस प्रखंड की होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
तिथि प्रखंड - प्रथमपाली प्रखंड- द्वितीय पाली02 सितंबर - बिहियां - अगिआंव03 सितंबर - पीरो - सहार 04 सितंबर - बड़हरा - चरपोखरी05 सतंबर - सदर - गड़हनी06 सितंबर - शाहपुर - संदेश07 सितंबर - उदवंतनगर - तरारी09 सितंबर - जगदीशपुर - कोईलवर10 सितंबर - आरक्षित - आरक्षितकिस प्रखंड से कितने अभ्यर्थियों ने भरे थे फॉर्म
प्रखंड- अभ्यर्थियों की संख्याअगिआंव - 0914आरा - 3689बड़हरा - 2606बिहिया - 1632 चरपोखरी - 800गड़हनी - 707जगदीशपुर - 1352कोईलवर - 1993पीरो - 1819सहार - 0918संदेश - 1054शाहपुर - 1591तरारी - 1138उदवंतनगर - 1520ये भी पढ़ें-Bihar News: हत्या मामले के चार्जशीटेड की पैरवी में पहुंची पूर्व विधायक, IG के सवाल में उलझीं; अब उनपर भी होगा एक्शनBihar Politics: CM नीतीश से मिले जीतन राम मांझी, उपचुनाव वाली सीटों के अलावा कई मुद्दों पर हुई चर्चा