बक्सर सेंट्रल जेल भेजे गए 20 कैदी
भोजपुर जिला के आरा मंडल कारा में बंद हत्यारोपी शोएब समेत बीस कैदियों को रविवार की देर रात कड़ी सुरक्षा में बक्सर सेन्ट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया।
आरा। भोजपुर जिला के आरा मंडल कारा में बंद हत्यारोपी शोएब समेत बीस कैदियों को रविवार की देर रात कड़ी सुरक्षा में बक्सर सेन्ट्रल जेल स्थानांतरित कर दिया गया। विधि व्यवस्था के ²ष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है। जेल अधीक्षक युनूस रिजवान के अनुसार स्थानांतरित बंदियों में 16 सजायाफ्ता और चार विचाराधीन बंदी शामिल है। गौरतलब हो कि इससे पूर्व नंबर 2019 में भी 24 कैदियों को बक्सर सेन्ट्रल जेल व भागलपुर केन्द्रीय कारा भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार जेल में बंद उदवंतनगर थाना के बेलाऊर निवासी दीपू चौधरी, पीरो के बलुआं टोला निवासी कुख्यात जीतू यादव, आरा के दूधकटोरा निवासी मो.शोएब उर्फ सोहाब, बड़हरा का गोलू सिंह और प्रमोद ओझा के अलावा सजावार सोलह कैदियों को बक्सर शिफ्ट किया गया है। विधि -व्यवस्था भंग होने एवं गुटबाजी में संलिप्त पाए जाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों की मानें तो जेल आईजी के निर्देश पर जेल अधीक्षक अभी और कैदियों की सूची तैयार कर रहे है। विधि -व्यवस्था प्रभावित करने वाले कैदियों को फिर भागलपुर-तृतीय खंड भी भेजा जाएगा। मालूम हो कि 30 नवंबर 2019 को आरा जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर खुर्शीद कुरैशी के बेगुनाह भाई मो.सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें शोएब पकड़ा गया था। जबकि, अन्य आरोपित अब भी फरार है। जेल में दो गुटों के बंद रहने एवं शांति भंग होने की संभावना के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।