Ara Crime: शादी का सेहरा बंधने से पहले हो गया कत्ल, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बदमाशों ने मारी गोली; भीड़ ने मचाया हंगामा
बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हो गई है। युवक की अभी कुछ दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। घर में इसकी जमकर तैयारी चल रही थी। युवक की मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस बदमाशों को तलाया रही हैद्य
जागरण संवाददाता,आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर शोभी डुमरा- गरेया मठ के समीप हथियार बंद बदमाशों ने अभिषेक कुमार उर्फ अंगद को पहले एक गोली मारी। इसके बाद वह भागने लगा तो फिर गोली चलाने लगे। बाद में सड़क पर गिरने के बाद भी गोली दागते रहे, जिससे मौत हो गई। बाद में सड़क किनारे खेत में काम कर रहे किसानों ने हो-हल्ला मचाया तो हमलावर फरार हो गए।
किसान ने बताई आंखों देखी
पूरी घटना को आंखों से देखने वाले एक किसान ने पुलिस को बताया कि मृतक एवं दो अन्य लोग पहले आपस में बातचीत कर रहे थे। इतने में एक शख्स ने अभिषेक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह भागने लगा तो पुन: पीछा कर गाेली चलाने लगे। जब वह सड़क पर गिर गया तो फिर उसके शरीर में गाेली उतार दी और आरा की ओर भाग गए।
किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए सदर एएसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात आ रही है कि दो की संख्या में रहे हमलावर टी-शर्ट पहने थे। बाइक एवं चेहरा का भी हुलिया मिल गया है।वारदात को अंजाम देकर आरा की ओर भागने की बात सामने आ रही है। तीन गोली मारी गई है। फाेन के अलावा घर से बुलाकर ले जाने की भी बात सामने आ रही है। अभी जांच चल रही है। मृतक के बड़े भाई हरेन्द्र कुमार ने किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है।
चंद दिनों में होनी थी अंगद की शादी
इधर, वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ पहले आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। शहर के बाबू बाजार निवासी अभिषेक उर्फ अंगद की चंद दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। घटना के कारण को लेकर पैसा के लेन-देन समेत अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है।पोस्टमार्टम होने में विलंब से आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे
इधर, संध्या समय पोस्टमार्टम होने में विलंब होने पर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। इसके बाद सदर अस्पताल गेट के समीप बड़ी मठिया-शिवगंज पथ को जाम कर हो-हंगामा भी मचाया। बाद में समझाने-बुझाने के बाद आक्रोश शांत हो सका। हुआ यूं कि पोस्टमार्टम के समय अत्यपरीक्षण करने वाला प्राइवेट कर्मी गायब हो गया था। खोजने में विलंब होने के बाद गुस्साए लोग शव के सड़क पर पहुंच गए और रोड जाम कर दिया। बाद में समझाने के बाद लोग माने ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।