Move to Jagran APP

Ara Crime: शादी का सेहरा बंधने से पहले हो गया कत्ल, सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बदमाशों ने मारी गोली; भीड़ ने मचाया हंगामा

बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी गई है जिससे उसकी मौत हो गई है। युवक की अभी कुछ दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। घर में इसकी जमकर तैयारी चल रही थी। युवक की मौत से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस बदमाशों को तलाया रही हैद्य

By Deepak Singh Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 05 Feb 2024 12:18 PM (IST)
Hero Image
हत्या के बाद पूछताछ करते एएसपी परिचय कुमार।
जागरण संवाददाता,आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर शोभी डुमरा- गरेया मठ के समीप हथियार बंद बदमाशों ने अभिषेक कुमार उर्फ अंगद को पहले एक गोली मारी। इसके बाद वह भागने लगा तो फिर गोली चलाने लगे। बाद में सड़क पर गिरने के बाद भी गोली दागते रहे, जिससे मौत हो गई। बाद में सड़क किनारे खेत में काम कर रहे किसानों ने हो-हल्ला मचाया तो हमलावर फरार हो गए।

किसान ने बताई आंखों देखी

पूरी घटना को आंखों से देखने वाले एक किसान ने पुलिस को बताया कि मृतक एवं दो अन्य लोग पहले आपस में बातचीत कर रहे थे। इतने में एक शख्स ने अभिषेक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह भागने लगा तो पुन: पीछा कर गाेली चलाने लगे। जब वह सड़क पर गिर गया तो फिर उसके शरीर में गाेली उतार दी और आरा की ओर भाग गए।

किसी से नहीं थी कोई दुश्‍मनी

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि कांड के उद्भेदन के लिए सदर एएसपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात आ रही है कि दो की संख्या में रहे हमलावर टी-शर्ट पहने थे। बाइक एवं चेहरा का भी हुलिया मिल गया है।

वारदात को अंजाम देकर आरा की ओर भागने की बात सामने आ रही है। तीन गोली मारी गई है। फाेन के अलावा घर से बुलाकर ले जाने की भी बात सामने आ रही है। अभी जांच चल रही है। मृतक के बड़े भाई हरेन्द्र कुमार ने किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है।

चंद दिनों में होनी थी अंगद की शादी

इधर, वारदात की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार, टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ पहले आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। शहर के बाबू बाजार निवासी अभिषेक उर्फ अंगद की चंद दिनों बाद ही शादी होने वाली थी। घटना के कारण को लेकर पैसा के लेन-देन समेत अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है।

पोस्टमार्टम होने में विलंब से आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

इधर, संध्या समय पोस्टमार्टम होने में विलंब होने पर आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए। इसके बाद सदर अस्पताल गेट के समीप बड़ी मठिया-शिवगंज पथ को जाम कर हो-हंगामा भी मचाया। बाद में समझाने-बुझाने के बाद आक्रोश शांत हो सका। हु

आ यूं कि पोस्टमार्टम के समय अत्यपरीक्षण करने वाला प्राइवेट कर्मी गायब हो गया था। खोजने में विलंब होने के बाद गुस्साए लोग शव के सड़क पर पहुंच गए और रोड जाम कर दिया। बाद में समझाने के बाद लोग माने ।

सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी सूत्र से क्लू पाने की कोशिश

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या के इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी सूत्र से भी क्लू पाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वजनों ने भी पुलिस को एक संदिग्ध मोबाइल सौंपा है। मृतक के मोबाइल से भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा कि अंतिम बार किससे उसकी बात हुई थी। पटना से आई एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

रोते-बिलखते अंगद के परिजन। 

जहां चल रही थी शादी की तैयारी वहां पसरा मातम

आरा: मूल रूप से शहर के बाबू बाजार निवासी बीरेन यादव उर्फ बीरेन्द्र यादव के पुत्र अभिषेक कुमार की शादी संदेश थाना क्षेत्र के देउआर गांव में तई हुई थी। आगामी 26 फरवरी को तिलक और दो मार्च को बारात जाने वाली थी। लेकिन, हाेनी को कुछ और ही मंजूर था।

सिर पर शादी का सेहरा सजने से पहले ही घर से उसकी अर्थी उठ गई। एक तरफ घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही थी, वहीं उसकी मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में छोटे थे।

मृतक के परिवार में मां बागमनी देवी,दो भाई हरेंद्र कुमार उर्फ डोमन, हनुमान व तीन बहन गुलाबी,मोती एवं रिंकू है। इस घटना के बाद मृतक की मां बागमनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में गन प्‍वॉइंट पर डकैती का मामला: चिकित्सक दंपती के घर 40 लाख की लूट, जेवरात-नकद व बाइक लेकर भागे बदमाश

यह भी पढ़ें: JDU की जीती हुई सीट पर BJP के दिग्गज नेता ने ठोक दिया दावा, कहा- भाजपा लड़ेगी यहां से चुनाव; इस क्षेत्र में RJD का रहा है दबदबा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।