Move to Jagran APP

Bhojpur News: भोजपुर में होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 अपराधी में था शामिल

Bihar Crime News भोजपुर पुलिस ने होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या और लूटपाट के कांडों में वांछित एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। गिरफ्तार विकास कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव का निवासी है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

By Deepak Singh Edited By: Sanjeev KumarUpdated: Thu, 11 Jan 2024 10:43 AM (IST)
Hero Image
भोजपुर पुलिस ने होटल मैनेजर की हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार (जागरण)
जागरण संवाददाता,आरा। Bihar News: भोजपुर पुलिस ने होटल मैनेजर विशाल सिंह की हत्या और लूटपाट के कांडों में वांछित एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि वांछित हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी उदवंतनगर थाना के भगवतीपुर गांव से हो सकी।

करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज

गिरफ्तार विकास कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव का निवासी है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एसपी के अनुसार उसके विरुद्ध आरा मुफस्सिल, नवादा और उदवंतनगर थाना में करीब आधा दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले से गैंग के तीन साथी जेल में बंद है। उपरोक्त इनामी फरार चला आ रहा था। जिले के टाप-10 अपराधियों की सूची में उसका नाम शामिल था।

 गुप्त सूचना पर टीम गठित कर की गई छापेमारी

इधर, एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पच्चीस हजार रुपये का इनामी अपराधी विकास कुमार अपने गांव में आया हुआ है।जिसके बाद टीम गठित कर भगवतीपुर में छापेमारी की गई। टीम ने घेराबंदी कर वांछित इनामी विकास कुमार को धर दबोचा।

पूछताछ में आरा मुफस्सिल थाना से जुड़े हत्या और लूटपाट एवं उदवंतनगर थाना क्षेत्र से जुड़े लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साथ ही अपने साथियों के नाम बताए हैं।

टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, उदवंतनगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार और दारोगा मनीष कुमार समेत डीआईयू के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। भोजपुर पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

पूर्व में होटल मैनेजर की हत्या में जेल गए थे दो अपराधी, पूछताछ में आया था नाम

मालूम हो कि 28 अगस्त 2023 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बड़हरा पर पर दौलतपुर के समीप अपराधियों ने लूटपाट के दौरान होटल मैनेजर विशाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना उस समय घटित हुई थी जब बड़हरा के फरना गांव निवासी विशाल सिंह आरा रमना मैदान स्थित रेस्टोरेंट से ड्यूटी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे।

बाद में पुलिस ने कांड का राजफाश कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में विकास का नाम आया था। इससे एक दिन पूर्व 27 अगस्त 2023 को मुफस्सिल थाना अन्तर्गत आरा-सरैया रोड में लूटपाट के दौरान एक बाइक सवार को गोली मारकर नकदी और बैग लूट लिया गया था। आधा दर्जन कांडों में दो केस मुफस्सिल, दो केस उदवंतनगर थाना और एक केस नवादा थाना से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'कोई पिता अपनी बेटी देने के लिए मुझे नहीं हो रहा तैयार...' शादी को लेकर छलका मनीष कश्यप का दर्द

स्मार्ट मीटर तेजी से घूमता है... शिकायत पर बिजली विभाग ने लगाई गजब की तरकीब, गांव वाले तुरंत हो गए तैयार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।