Move to Jagran APP

Ara Anand Vihar Train: इस दिन से चलेगी आरा-आनंद विहार एक्सप्रेस, होली पर घर जाना है तो तुरंत करवा लें टिकट

आरा से 20 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार को ट्रेन चलेगी। वहीं आनंद विहार से ट्रेन 21 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। वहीं मुजफ्फरपुर व प्रयागराज के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की।

By Ritesh Chaurasia Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 07 Mar 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
इस दिन से चलेगी आरा-आनंद विहार एक्सप्रेस, होली पर घर जाना है तो तुरंत करवा लें टिकट
जागरण टीम, आरा/नरकटियागंज/रोहतास। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से आनंद विहार तक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का समय सारणी जारी किया गया है। आरा से 20 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को यह ट्रेन चलेगी।

आनंद विहार से यह ट्रेन 21 से 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी। केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आरके सिंह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की।

उन्होंने लिखा कि होली स्पेशल ट्रेन संख्या 03227/28 आगामी 20 मार्च से तीन दिन चलेगी। आरा से शाम 3.45 संध्या पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 7:15 में पहुंचेगी। यह ट्रेन वापसी में 21 मार्च को 03228 आनंद विहार से खुलकर आरा 4.15 में पहुंचेगी।

इस ट्रेन के चलने से भोजपुर के लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। आरके सिंह ने अश्विनी वैभव को बधाई देते हुए इस ट्रेन को आगामी दिनों में प्रतिदिन आरा से चलाने का आग्रह भी किया गया है।

मुजफ्फरपुर व प्रयागराज के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू

मुजफ्फरपुर व प्रयागराज के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। इस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से खास कर बनारस जाने वाले रेल यात्रियों की परेशानी दूर हो गई है।

गौरतलब है कि कोहरे का हवाला देकर पिछले तीन महीने रेल प्रशासन ने इसका परिचालन रद्द कर दिया था। इससे बनारस जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। बनारस रेलखंड की ओर जाने के लिए यह एक मात्र ट्रेन है।

इस ट्रेन के रद्द होने से पश्चिमी चंपारण सहित पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। उन्हें ब्रेक जर्नी करते हुए दूसरी ट्रेनों अथवा सड़क मार्ग से अधिक किराया देकर बनारस जाना पड़ता था।

रोहतास: हसन बाजार हॉल्ट पर रुकेगी तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आरा-सासाराम रेलखंड पर चलने वाली तीन पैसेंजर ट्रेन का ठहराव अब भोजपुर जिले के हसन बाजार हॉल्ट पर होगा। इस संबंध में रेलवे द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।

  • ट्रेनों का ठहराव नौ मार्च से प्रारंभ होगा। गाड़ी संख्या 03611/ 03612 सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन से अप में शाम 06.33 तथा डाउन में सुबह 07.47 बजे पहुंचगी।
  • गाड़ी सं. 03671 / 03672 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल 08.04 बजे तथा डाउन में 11.26 में पहुंचेगी। गाड़ी सं. 03673 / 03674 पटना-सासाराम मेमू स्पेशल का अप में 14.36 डाउन में 19.13 बजे ठहराव होगा।
ये भी पढे़ं- गोरखपुर रेल दोहरीकरण से जुड़ेगा बिहार-UP का कनेक्शन, PM Modi ने किया 4700 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास

ये भी पढ़ें- Raxaul Jogbani Express: सीधी रेल सेवा से जुड़े चंपारण, मिथिलांचल और सीमांचल, हफ्ते में 2 दिन चलेगी ये ट्रेन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।