Ara News: भोजपुर में मॉब लिंचिंग... बच्चे की हत्या के आरोपित को भीड़ ने पीटकर किया अधमरा, उधर संदिग्ध का घर हुआ सील
भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में छह वर्षीय बालक अंकुश की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपित सोनू कुमार को भीड़ ने पीटा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित के घर को सील कर दिया है और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।
जागरण टीम, आरा/संदेश। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में रविवार को घर से खेलने निकले एक बालक की पहले गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को बोरे में भर कर भूसा घर में छिपा दिया गया।
बाद में घटना से आक्रोशित भीड़ ने संदिग्ध आरोपित को धर दबोचा तथा उसकी जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। बाद में संध्या छह बजे सूचना मिलते ही कोरी गांव पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से संदिग्ध आरोपित को छुड़ाया।
गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया
इसके बाद घायल को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत बालक छह वर्षीय अंकुश उर्फ भुअर कुमार कोरी गांव निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का पुत्र था। गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है।दूसरी ओर गुस्साई भीड़ की पिटाई से घायल आरोपित सोनू कुमार कोरी गांव निवासी दशरथ चौधरी का पुत्र है। स्थिति मरणासन्न बतायी जा रही है। इस दौरान मृतक के स्वजनों ने हो-हंगामा भी किया गया। रात आठ बजे शव उठ सका।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, सदर एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृत बालक व संदिग्ध आरोपित का घर सौ मीटर के ही आसपास है। मारपीट कर और गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।शुरूआती जांच में यह बात आ रही कि है कि बच्चे के गले में एक सोने की लॉकेट थी। जिसे काटकर संदिग्ध आरोपित सोनू कुमार द्वारा चुरा लिया गया था। संभवत लोग इसी बात को मूल कारण बता रहे हैं। वैज्ञानिक तरीके से अभी हर एंगल पर जांच चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।