Ara Junction: आरा जंक्शन को मिली बड़ी उपलब्धि, मिला आईएसओ-14001 का प्रमाणपत्र, पढ़ें इसके फायदे
Ara Junction बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने को प्रदूषण की रोकथाम कचरा प्रबंधन और पर्यावरण प्रबंधक आदि को लेकर आरा जंक्शन को आईएसओ 14001 प्रमाणपत्र मिला है। यह प्रमाणपत्र अंतरराष्ट्रीय कंपनी डीके बिजनेस सर्विसेज और एसेसमेंट यूके ने जारी किया है। आईएसओ प्रमाणपत्र मिलने से रेलवे अधिकारी गदगद हैं। आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है। इसे आरा जंक्शन के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
जागरण संवाददाता, आरा। बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने, को प्रदूषण की रोकथाम, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण प्रबंधक आदि को लेकर आरा जंक्शन को आईएसओ 14001 प्रमाणपत्र मिला है। यह प्रमाणपत्र अंतरराष्ट्रीय कंपनी डीके बिजनेस सर्विसेज और एसेसमेंट यूके ने जारी किया है।
आईएसओ प्रमाणपत्र मिलने से रेलवे अधिकारी गदगद हैं। आरा जंक्शन रेलवे स्टेशन ए श्रेणी का है। यह और बात है कि यहां यात्रियों के प्रतीक्षालय में कुलियों का कब्जा हो गया है और ठंड में यात्री खुले में ट्रेनों का इंतजार करने को विवश है।
आरा से 160 ट्रेनों का आवागमन
यहां से प्रतिदिन करीब 160 ट्रेनों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। लिफ्ट, एस्केलेटर सहित एफओबी, वाशिंगपिट, पांच वाटर वेंडिंग मशीनें भी लग गई हैं।प्रदूषण की रोकथाम, कचरा, पर्यावरण, योजना प्रबंधन और बेहतर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने आरा रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001-2015 सर्टिफाइड घोषित किया है। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रेलवे से जोड़ना है। बेहतर सुविधाएं देने का रेलवे स्टेशन को इसका इनाम मिला है।
आरा जंक्शन को आईएसओ सर्टिफिकेट एन्वायरमेंट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए मिला है। सर्वे में रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बेहतर पाई गई। उपयोग गई प्लास्टिक की बोतलों को क्रेश करने प्लेटफॉर्म पर मशीन लगी हुई मिली। सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन परिसर, एफओबी और चारो प्लेटफार्मों की मॉनिटरिंग ने स्टेशन को सुरक्षित बना दिया है।