Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara Junction: आरा जंक्शन का बढ़ेगा रुतबा, स्लीपर बेस की मिलेगी मान्यता; यात्रियों को मिलेगी राहत

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    आरा जंक्शन को जल्द ही स्लीपर बेस के रूप में मान्यता मिलने वाली है। इससे यहां से चलने वाली ट्रेनों में टीटीई की उपलब्धता सुनिश्चित होगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। वर्तमान में टीटीई दानापुर और राजेंद्रनगर से सवार होते हैं जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। स्लीपर बेस बनने से टिकट जांच में सुविधा होगी और राजस्व भी बढ़ेगा।

    Hero Image
    आरा जंक्शन का बढ़ेगा रुतबा, स्लीपर बेस की मिलेगी मान्यता; यात्रियों को मिलेगी राहत

    जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व मध्य रेल, दानापुर मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से पांच ट्रेनें चल रहीं हैं, लेकिन उन ट्रेनों में यहां से टिकट निरीक्षक के सवार होने की व्यवस्था नहीं की गई है। टीटीई दानापुर और राजेंद्रनगर से सवार होते हैं, जिससे आरक्षित टिकट के संदर्भ में यात्रियों को जानकारी लेने में परेशानी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे इस परेशानी को दूर करने जा रही है। वरीय वाणिज्य महाप्रबंधक अभिनव सिद्धार्थ के अनुसार आरा जंक्शन को जल्द ही स्लीपर बेस के रूप में मान्यता दे दी जाएगी। इसके बाद यहां से चलने वाली ट्रेनों में यहीं से टीटीई सवार होने लगेंगे।

    आरा जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में 13225/26 आरा-जयनगर एक्सप्रेस, 13245/46 आरा किशनगंज, 13247/48 आरा-कटिहार, 13127/28 आरा आसनसोल व 18639/40 आरा-रांची एक्सप्रेस जैसी प्रमुख गाड़ियां शामिल हैं। अभी आरा जंक्शन को स्लीपर बेस के रूप में मान्यता नहीं दी गई है, जिस कारण टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) को कार्य करने में कठिनाइयां आ रही हैं।

    टिकट चेकिंग स्टाफ का कहना है कि जब ट्रेनों का प्रारंभिक या अंतिम स्टेशन आरा हो गया है, तो यहां से टीटीई का चढ़ना अनिवार्य है। वर्तमान में आरा से ट्रेन चलने के बावजूद टीटीई को पटना राजेन्द्रनगर या दानापुर से चढ़ाया जाता है। कई बार बिना टिकट यात्री आरा से ट्रेन में चढ़ जाते हैं और चेकिंग स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण उन पर कार्रवाई नहीं हो पाती।

    वहीं, आरा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में गोमो से टीटीई का आना जाना होता है। यात्रियों ने भी मांग की है कि आरा से ट्रेन चलने पर टीटीई की उपस्थिति आवश्यक है। सफर शुरू करते ही यदि टिकट जांच हो, तो अनियमितताओं पर रोक लग सकती है। साथ ही अवैध रूप से यात्रा करने वालों पर अंकुश लगेगा।

    टिकट चेकिंग स्टाफ यूनियन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोष का कहना है कि आरा जंक्शन को स्लीपर बेस का दर्जा देने से ट्रेन मैनिंग का कार्य सुगमता से यहीं से किया जा सकेगा। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि रेल प्रशासन का राजस्व भी बढ़ेगा।

    टीटीई और रेल कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य दानापुर से आग्रह किया है कि आरा जंक्शन को शीघ्र स्लीपर बेस का दर्जा प्रदान किया जाए। इससे ट्रेनों का संचालन सुचारू होगा और आरा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन की उपेक्षा भी समाप्त होगी। स्लीपर बेस का दर्जा मिलने के बाद आरा जंक्शन पर टीटीई की संख्या 60 हो जाएगी। जो यहां से चलने वाली ट्रेनों में आरा जंक्शन से ही टिकट जांच करेंगे।