Move to Jagran APP

पेड़ से लटकता मिला ट्रेनिंग सेंटर से गायब जवान का शव, सुसाइड नोट में लिखा...

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव में पिछले 4 दिनों से लापता जवान का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें जवान ने पूरे होश हवास में इस तरह का कदम उठाने की बात कही है। वहीं मृतक के परिजनों ने पैसों की वजह से जवान के सुसाइड करने की बात कही है।

By Deepak Singh Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 17 Nov 2024 05:07 PM (IST)
Hero Image
पेड़ से लटकता मिला आइटीबीपी जवान का शव
जागरण संवाददाता, आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव के बधार स्थित पेड़ से लटके हालत में रविवार की सुबह एक आइटीबीपी जवान का शव बरामद किया गया। मृतक जवान की पहचाव 25 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगहर गांव वार्ड नंबर 10 निवासी इंद्र कुमार राम के पुत्र थे।

बेलगाम में तैनात था जवान

मृतक जवान आइटीबीपी में कार्यरत था और वर्तमान में बेंगलुरू के बेलगाम (कर्नाटक) में पदस्थापित था। करीब चार दिन पूर्व ट्रेनिंग सेंटर से बिना बताए अचानक जवान के गायब होने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद रविवार को जवान का शव मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,आरा भेजा गया है। मृतक के पॉकेट से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है।

वहीं दूसरी ओर स्वजनों ने पैसे को लेकर ब्लैकमेल करने के कारण डिप्रेशन में आकर जवान के खुदकुशी करने की बात कही है। मृतक जवान के पिता इंद्र कुमार राम ने बताया कि वे दिल्ली स्थित निजी अस्पताल में कर्मचारी है। आठ नवंबर को गौतम ने उनके पास फोन कर खाते में चौबीस हजार रुपये मांगे थे। उसने पैसे के संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी नहीं बताया था।

रिश्तेदारों से भी मांगे पैसे

इसके अलावा उसने कई रिश्तेदारों से भी उसी दिन फोन कर सभी लोगों से पैसा मंगवाया था। इसके बाद 9 नवंबर को उन्होंने वहां के किसी मुकेश नामक व्यक्ति के खाते पर 24 हजार रुपए उसे भेज दिए थे। इसके बाद उनकी अपने बेटे से 11 नवंबर को आखिरी बार बात हुई थी। उसके बाद उनसे एवं घर के किसी भी सदस्य उससे कोई बात नहीं हुई थी।

उसी दिन से मृतक का मोबाइल बंद बता रहा था। इस बीच रविवार की सुबह जब गांव की महिलाएं शौच करने के लिए बधार की ओर जा रही थी, तभी उन्होंने देखा कि जवान का शव बबूल के पेड़ से लटके हुए देखा। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद जवान का शव बरामद किया गया। मृतक के पिता ने गांव में दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है।

जवान का मोबाइल गायब ,जांच में जुटी पुलिस

मृतक जवान गौतम का मोबाइल भी गायब है। मोबाइल के मिलने पर ही उसके मौत का राज खुल पाएगा। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। सुसाइड नोट में गौतम ने पूरे होश हवास में इस तरह का कदम उठाए जाने की बात कही है।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गौतम बेंगलुरु के बेलगाम स्थित अपने ट्रेनिंग सेंटर से 13 नवंबर से बिना कोई सूचना दिए ही लापता था। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों ने वहां के स्थानीय थाना में उसके लापता होने का आवेदन भी दिया था। गौतम पिछले वर्ष आइटीबीपी विभाग में जवान के पद पर बहाल हुआ था। दुर्गा पूजा में वह वापस गांव आया था। एक माह की स्पेशल ट्रेनिंग में कर्नाटक के बेलगाम भेजा गया था।

ये भी पढ़ें-

Bettiah News: बेतिया में 36 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार, बाइकें भी हुईं जब्त; यहां पढ़ें पूरा मामला

मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा; सभी की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।